13 दिन में 27 फैसले लिए जा चुके हैं – ओमप्रकाश राजभर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)| स्थानीय गांधी पार्क के मैदान में किराना एवं तेल संघ के तत्वावधान में व्यापारियों ने शनिवार की देर शाम नव वर्ष के आगमन पर होली मिलन समारोह में आयोजित किया. जिसमे व्यापारियों ने पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग जन विकास मंत्री ओम प्रकाश राजभर एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह सहित अन्य अतिथियों का माल्यापर्ण कर अबीर गुलाल संग  होली खेलकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.

अतिथि द्वय ने पार्क स्थित गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भारत माता के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्वलित कर किया. अपने सम्बोधन में मंत्री राजभर ने कहा की केन्द्र सरकार की तरह प्रदेश सरकार भी सबका विकास सबका साथ के पद चिन्हों कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है. कहा की सपा व बसपा ने केवल मुसलमानोंं को केवल वोट बैक के रूप इस्तमाल किया है, जबकि भाजपा विकास के लिये कार्य कर रही है. प्रदेश में अभी से काम दिखायी देने लगा है. कहा की 13 दिनों में 27 फैसले लिये जा चुके है. प्राथमिक विद्यालयों का खाकी ड्रेस बदलेगा, विकलांगों को पेंशन पांच सौ रुपये कर दिया गया है. विकलांगों के लिए विद्यालय खोले जाएंगे. रिक्शा ट्रॉली के साथ व्यवस्था किया गया है जिससे अपना स्व रोजगार कर अपनी आजीविका चला सके. शादी अनुदान में अब शादी का फ़ार्म गलत बताकर अनुदान से वंचित पात्र कोई नहीं रहेगा, क्योंकि जिले पर ट्रेंड कर्मचारियों की व्यवस्था कर  फ़ॉर्म भरने के लिये व्यवस्था कर दिया गया है. ये सरकार गरीबों की है. गरीबों के विकास में कोई रुकावट नहीं आने दी जायेगी.

कहा कि रसड़ा की जनता ने जो प्यार दिया उसे कभी भुला नहीं पाउँगा.  इसके पूर्व किराना संघ के अध्यक्ष सत्य नरायन, बनारसी प्रसाद वर्मा, श्याम कृष्ण गोयल, अनिल वर्नवाल, मनोज कुमार गुप्ता, शाशिकान्त जायसवाल,  रामजी गुप्ता, अरविन्द गांधी, बद्री गुप्ता, शिवजी जायसवाल आदि ने माल्यापर्ण कर अतिथियों को सम्मानित किया. रामजी स्टेट ने अतिथि द्वय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा की विधान सभा चुनाव का मैन आफ दी मैच ओम प्रकाश राजभर जी चुने गए हैं. सरकार का शिक्षा पर विशेष जोर है. रसड़ा में बंद कताई मिल एवं चीनी मिले चालू की जायेगी. कताई मिल के समीप मेडिकल कॉलेज खुलेगा. मुन्सफी न्यायालय भी खुलेगा. रसड़ा में अब 24 घंटे बिजली मिलेगी. इस मौके पर महेन्द्र राजभर, अरविन्द राजभर,  द्वारिका सिंह, दिनेश राजभर, हर्ष नरायन सिंह, परशुराम राजभर, बृजेश कन्नौजिया, डॉ श्रीभगवान, जगेसर राजभर, बाबू भाई, अंजनी तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता महन्थ कौशलेन्द्र गिरी तथा संचालन संतोष गुप्ता  ने किया.