‘सुरेन्द्र’ पर द्वाबा के बच्चे बच्चे का अधिकार है – बैरिया विधायक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बैरिया विधान सभा के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा है कि उनके जैसे साधारण आदमी को 66 हजार लोगों का समर्थन यह स्पष्ट करता है कि धनबल और बाहुबल के सामने चरित्र बल भारी है. वे इसका बदला तो नहीं  चुका सकते, लेकिन लोगों के मंशा के अनुरूप विकास कराने के लिए संकल्पित हैं. सिंह रविवार को चांदपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

अरुण कुमार ओझा के साथ बैरिया के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह (फाइल फोटो)

नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि अवैध कमाई की इच्छा रखने वाले सरकारी कर्मचारी व अधिकारी यहां से अपना तुरंत स्थानांतरण करवा ले, अन्यथा उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सुरेंद्र सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी व काला बाजारी से मुक्त बनाने के लिए कोटेदारों व उपभोक्ताओं से सहयोग मांगा. उन्होंने सप्लाई व मार्केटिंग के अंतर्गत किसी भी कर्मचारी अधिकारी को एक पैसे का रिश्वत नहीं देने का आग्रह करते हुए कहा कि मार्केटिंग के गोदाम से अपने एलाटमेंट का पूरा राशन उठाएं और उसे कार्डधारकों में वितरित करें. चांद दियर पुलिस चौकी पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली तुरंत बंद कराने का आग्रह पुलिस अधीक्षक से किया है.

सिंह ने बिजली, सड़क पेयजल, चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए क्षेत्र के लोगों से 90 दिनों का मोहलत मांगी. नवनिर्वाचित विधायक ने जोर देकर कहा गुंडा व माफिया की मनमानी बंद होगी. ऐसे लोग बैरिया विधानसभा क्षेत्र में अपने आप में सुधार लाएं या फिर जेल जाने को तैयार रहे. नव निर्वाचित विधायक ने कहा कि चुनाव में हमे सबका सहयोग मिला. हर जाति वर्ग का प्रेम मिला. सुरेन्द्र पर द्वाबा  के बच्चा बच्चा का अधिकार है. सबके साथ मिल कर सबके साथ व सुझाव से द्वाबा के विकास की नयी इबारत लिखने का पक्का इरादा है.

सिंह ने बैरिया क्षेत्र के नौकरशाहों से बार बार अनुरोध  किया कि या तो वे सुधर कर चले या अपना स्थानान्तरण खुद करा लें. जनता के साथ नाइन्साफी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वार्ता के दौरान सिंह बार बार द्वाबा की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबके साथ चलते हुए विकास की प्रतिबद्धता दोहराते रहे. रविवार को सुबह से ही नव निर्वाचित बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह  के दरवाजे पर शुभकामनाएं देने व मिलने आने वालों का ताता लगा रहा. सिंह हर आने वालोँ से बडी आत्मीयता से मिलते देखे गए.