दोपहर 01 बजे तक बलिया जिले में 38.37 फीसदी मतदान

दोपहर 01 बजे तक बलिया जिले में विधानसभावार मतदान

  • बेल्थरा रोड 37.35%
  • रसड़ा 38.15%
  • सिकन्दरपुर 40.26%
  • फेफना 39.16%
  • बलिया नगर 35.25%
  • बांसडीह 39.36%
  • बैरिया 39.10%
  • पूरे जिले में कुल औसत 38.37 %
सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के बूथ संख्या 106 बसारीखपुर में 100 साल की बुजुर्ग फातिमा ने वोट डाला
सिकंदरपुर के बूथ संख्या 106 पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

चुनावी झलकियां 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • सिकंदरपुर के कठोड़ा बूथ संख्या 11 पर मशीन गड़बड़ हुई दूसरी मशीन के आने पर मतदान शुरू हुआ. लगभग घंटे भर बाधित रहा मतदान।
  • सिकन्दरपुर  में 11 बजे तक 23 % मतदान हुआ
  • भरौली (गड़हांचल) क्षेत्र में 10.30 बजे तक 27% मतदान हुआ, मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. वही नसीरपुर मठ ग्राम सभा में मशीन की खराबी की वजह से आधे घण्टे बिलम्ब से मतदान शुरू हुआ. 
  • बूथ संख्या 26, 27, 28 पर एजेंट नियुक्ति को लेकर हुआ नोक झोक. पीठासीन ने नाम न रहने के कारण एजेंट बनाने से किया मना. एडीएम के आने पर बनाया गया एजेंट. 
  • महिला मतदाताओं में जबरदस्त जागरूकता बूथ संख्या 1, 2, 3 पर. पुरुष मतदाताओं की तादाद बहुत कम.

बलिया नगर विधान सभा के माल्देपुर बूथ से नदारद बीएलओ सुदामा प्रसाद को डीएम ने सस्पेंड करने का दिया आदेश. बिल्थरारोड के उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव में टेंट खोलते समय लोहे के खम्भे में करेंट प्रवाहित होने से 17 वर्षीय किशोर बिट्टू की मौत. बिल्थरारोड विस के इंदौली मलकौली गांव में इवीएम में खराबी के चलते बूथ संख्या 114 पर 7 से 8 बजे तक रूका रहा मतदान.

Click Here To Open/Close