सिकंदरपुर में लाख टके का सवाल, भाजपा प्रत्याशी कौन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

गुलाबों की नगरी कहा जाने वाला सिकंदरपुर अभी तक चुनावी बयार के झोंकों से झूमा नहीं है. यह वही नगरी है, जहां रोज सुबह-शाम विभिन्न दलों के नेताओं का जमघट लग जाता है. देश प्रदेश सहित अन्य जिलों तथा अपने जिलों की ज्वलंत समस्याओं व घटनाओं को लेकर के तार्किक बहस होती है. विधानसभा चुनाव की घोषणा हुए महीनों बीती गए, नामांकन का दौर भी जारी है. बल्कि यूं कहिए नामांकन का दौर अंतिम चरण में चल रहा है, लेकिन चुनावी गर्माहट अभी वैसे नहीं महसूस की जा रही है जैसे की जानी चाहिए.

कारण कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक इस क्षेत्र में अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जबकि सपा कांग्रेस गठबंधन, बसपा सहित अन्य छोटे दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं तथा अपने चुनाव प्रचार में लग भी चुके हैं और एक-दूसरे के खिलाफ सियासी तीर चलाने लगे हैं. लेकिन अब तक जबकि पर्चा दाखिला के लिए मात्र दो दिन शेष रह गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक किसी प्रत्याशी की घोषणा न कर अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप नहीं दिया है. जिसकी चर्चा खास तौर पर पूरे क्षेत्र में की जा रही है.

सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के लिए जिन लोगों ने दावेदारी पेश की है. उनमें सभी लोग प्रभावशाली नेता के रूप में पहचाने जाते हैं, जिसमें पूर्व मंत्री राजधारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक पूर्व में प्रत्याशी रहे संजय यादव, सकलदीप राजभर, अरविंद राय,  देवेंद्र यादव, अक्षय लाल यादव सहित कई प्रत्याशी हैं. रोज लोग कयास लगाते रह रहे हैं कि बस आज शाम तक या कल सुबह तक प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. लेकिन उनका कयास मूर्त रूप नहीं ले पा रहा है, कारण समझ से परे है.

One Reply to “सिकंदरपुर में लाख टके का सवाल, भाजपा प्रत्याशी कौन”

Comments are closed.