कबड्डी का उद्घाटन मुकाबला आजमगढ़ व गोरखपुर के बीच

बलिया। अजेय क्लब नरहीं के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला आजमगढ़ व गोरखपुर के मध्य खेला गया. इसके पूर्व मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी बीएसए ड़ॉ. राकेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

साथ ही खेल मैदान पर उपस्थित खिलाड़ियों व दर्शकों से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की. अन्य मैचों में नरहीं ने इलाहाबाद को 18-15, गाजीपुर ने वाराणसी को 31-12, आजमगढ़ ने बक्सर को 32-18 से पराजित किया. प्रतियोगिता दुधिया रोशनी में भी खेली जाएगी, सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जायेंगे. इस दौरान अवनीश राय, बच्चा राय, सन्तोष राय, हेमनाथ राय, उपेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, गोपाल राय, कमल शशिकान्त राय, राहुल राय, अजय राय आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. नीरज राय व माया प्रसाद राय ने कार्यक्रम का संचालन किया.

इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत प्रावि नरहीं नम्बर-एक पर अजेय क्लब नरहीं द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने नवीन मतदाताओं का स्वागत किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

खिलाड़ियों के साथ अन्य उपस्थितजनों से बीएसए ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया. कहा कि सशक्त व समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिक मतदान करें. सम्मानित होने वाले नये मतदाताओं में ओमप्रकाश राय, हिमान्शु राय, छोटू, संदीप चैरसिया, मोहित राय, रजनीश, अग्निवेश आदित्य शामिल रहे. आयोजन को सफल बनाने में  अवनीश राय, नीरज राय, गोपाल जी राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील पटेल, सुधीर श्रीवास्तव, अखिलेश राय, जंग बहादुर यादव, धनन्जय सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Click Here To Open/Close