लक्ष्मण गुप्ता के स्वागत को उमड़ा सपाई-कांग्रेसियों का हुजूम

बलिया। नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता का स्थानीय रेलवे स्टेशन  पर समर्थकों ने ऐतिहासिक स्वागत करने के बाद जिला प्रशासन द्धारा दी गई अनुमति वालों रास्तो से होकर कैम्प कार्यालय जापलिनगंज पर सभा के रूप में परिर्तित हो गया. जहां देर शाम तक सभा तक सभा चलती रही.

सपा प्रत्याशी गुप्ता ने अपने को पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने पर सपा सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित पार्टी हाईकमान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे मार्गदर्शक और राजनीतिक गुरु पं. जनेंश्वर मिश्र के चरणों को प्रणाम करते हुए आप सभी के आशीर्वाद से चुनाव लड़ रहा हूं. हमें भरोसा है कि सारे लोग हमें सहयोग देकर विजयी बनायेंगे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेलवे स्टेशन से सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता का काफिला ओक्डेनगंज, विशुनीपुर, कासिम बाजार होते हुऐ पानी टंकी चौराहा चौक, गुदरी बाजार, दुर्गा मंदिर पूजा अर्चना करने के बाद चमन सिंह बाग रोड चौराहा, इशरतगंज, लोहापटटी, सिनेमा रोड, काली मंदिर, बालेश्वर मंदिर, दुर्गा मंदिर, माल गोदाम रोड होते हुए नया चौक, बैरिया रोड, एससी कालेज, भृगु मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद नया चौक जापलिनगंज कैम्प कार्यालय पहुचा.

नगर भ्रमण का शुभारम्भ चौक रोड पर स्थित सेनानी उमाशंकर की मुर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात भ्रमण के दौराण सपा के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, संग्राम सिंह यादव, विश्वनाथ बाबू, तार बाबू प्रमुख समाजसेवी सिकन्दर खां, दिनेश पाठक पूर्व ब्लाक प्रमुख, सल्लू भाई पूर्व प्रधान, बरमेश्वर कुशवाहा, कमलेश गुप्ता, हदीश खां, भोला मिश्र पौत्र स्व0 जनेश्वर मिश्र, छात्रनेता आलोक सिंह, एहसान अहमद उर्फ जजन, इरशाद अली छात्र नेता इस्लाम, गोरख चैधरी ब्यासजी गौंड, धनन्जय सिंह बिसेन, कमलेंश वर्मा एडवोकेट, विश्वनाथ चौधरी, विजय शंकर यादव, विक्रम वर्मा, रामनाथ यादव पूर्व प्रधान, अरूण यादव, रिन्कु यादव, संजय पाण्डेय, सालू खां, कृष्णा प्रताप, गोलू, शकील अहमद लोहिया पूर्व जिलाध्याक्ष सपा, शैलेश यादव, रामराज चौधरी, राजू मिश्र कांग्रेस पार्टी, जाकिर हुसैन कांग्रेस पार्टी, राहुल सिंह काग्रेस पार्टी, मिठठु पाण्डेय कांग्रेस पार्टी, व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी गण सभी सपा कार्यकर्ता स्वागत समारोह में शामिल रहे.

Click Here To Open/Close