मानव श्रृंखला के समापन का गवाह बनें हजारों नागरिक

बलिया। मानव श्रृंखला में भाग लेने वाली महिलाओं व वृद्ध व्यक्तियों के प्रति जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने विशेष आभार जताया. जगह-जगह रूककर उनको धन्यवाद दिया. साथ ही मतदान में स्वयं के साथ पूरे परिवार व आस-पास के लोगों को भी भाग लेने की बात कही. ऐतिहासिक भूमि के वीरवर कुंवर सिंह चौराहे से प्रारम्भ हो 35 किलो मीटर का सफर तय करने वाली यह मानव श्रृंखला जनपद के चार विधान सभा क्षेत्रों के वोटरों को मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाने की अपील करती हुई इत्र की नगरी सिकन्दरपुर पहुंची.

सैकड़ों लोगों ने ली सेल्फी

मानव श्रृंखला के दौरान सैकड़ों लोगों विशेषकर युवाओं ने जिलाधिकारी के साथ खूब सेल्फी ली. युवाओं ने भरोसा भी दिलाया कि इस बार मतदान में शत प्रतिशत युवा भाग लेंगे. साथ ही गांव में लोगों को जागरूक करने का काम भी करेंगे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नए मतदाताओं को किया सम्मानित

बागी धरती के सवर्णिम इतिहास में एक और अध्याय जोड़ने वाली मानव श्रृंखला का समापन सिकंदरपुर चौराहे पर हुआ, जहां हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया. वहां जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने नये मतदाताओं हिमांशु कुमार, मनीषा, अवनीश, पुष्पा व संगीता को तथा स्वीप के नोडल अधिकारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने बीएलओ राजकिशोर, उम्रनाथ, धर्मेन्द्र, अर्चना शर्मा, सीमा को सम्मानित किया. इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त श्वेता पांडेय व द्वितीय संतोष तथा पोस्टर प्रतियोगिता में सफल अंशु साहनी, सलोनी व मनीषा को पुरस्कृत किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि जो उत्साह मानव श्रृंखला में देखने को मिला, यही उत्साह मतदान के दिन भी दिखे. उन्होंने स्पीप प्रभारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह के अलावा भाग लेने वाले आमजन, बेसिक अमला, अध्यापक, आंगनबाड़ी विभाग सहित सभी को धन्यवाद दिया. बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि मेरे मौखिक बुलावे पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने आकर मतदान के प्रति जागरूकता का जो संदेश दिया, उसकी चाहे जितनी भी सराहना हो कम है. उन्होंने इसके लिए सबका आभार जताया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करने वाले गायक कमल मांझी, राजनारायण यादव को भी धन्यवाद दिया. इस अवसर पर एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट रामगोपाल सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे.

Click Here To Open/Close