मानव श्रृंखला की माइक्रोप्लानिंग को दिया फाइनल टच

बलिया। विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए बनने वाली मानव श्रृंखला की माइक्रोप्लानिंग को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया. 35 किलोमीटर की दूरी को 50 भागों में बांटा गया है, जहां विभिन्न कालेजों व स्कूलों के छात्र व अध्यापक हाथ से हाथ मिलायेंगे. इसके लिए जोनल, सेक्टर, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है.

स्वीप के नोडल अधिकारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने डीएम के निर्देश के क्रम में माइक्रोप्लान तैयार किया है. इसमें 35 किलोमीटर की दूरी को 500 मीटर व उससे कम के भागों में विभाजित किया गया है. इसके तहत कुंवर सिंह चैराहा, आईटीआई चौराहा, बहादुरपुर, देवकली मोड, पराग डेयरी, हनुमानगंज पुलिस चौकी, हनुमानगंज पोखरा, पूर्वांचल बैंक हनुमानगंज, बसंतपुर मोड़, सेंट जेवियर्स स्कूल, धरहरा चट्टी, किड्स स्कूल, पूर्वांचल बैंक करनई, पेट्रोल पम्प करनई, गौरी शंकर डिग्री कालेज मोड़, बोड़िया, गैस एजेंसी सुखपुरा, चंडी स्थान, सुखपुरा चैराहा, सुखपुरा थाना, पेट्रोल पम्प, भरखरा, लंगोटिया, आसन नूरपुर मोड़, आसन प्रावि, दुर्गामंदिर आसन, शेरवाकलां मोड़, पचखोरा चौराहा, पचखोरा नहर, पिपरा कलां मोड़, पेट्रोल पम्प (नहर तक), बेलौना मोड़, जिगिरिसड़, एसबीआई खड़सरा, शहरपलिया मोड़, खेजुरी थाना, खेजुरी-सकरपुरा मोड़, गौरनिया मोड़, हथौज मोड़, लदुही मोड़, जनुआन मोड़, फिरोजपुर, बेहरी मासूमपुर, बाछापार मोड़, बिच्छी-बोझ, पंदह ब्लाक गेट, पेट्रोल पम्प, घूरी बाबा का टोला, पुराना कोल्ड स्टोर व गांधी इंका सिकन्दरपुर को मिनी पोस्ट बनाया गया है. इसके अलावा कुंवर सिंह चौराहा, हनुमानगंज ब्लाक मुख्यालय, करनई, सुखपुरा, भरखरा, आसन, पचखोरा, खड़सरा, खेजुरी, फिरोजपुर, जनुआन, मासूमपुर-बहेरी व सिकन्दरपुर को मुख्य पोस्ट बनाया गया है.

छात्राओं ने निकाली रैली, मानव श्रृंखला में सहभागिता की अपील

मतदाता जागरूकता व बलिया से सिकन्दरपुर तक बनने वाली मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक वोटरों की सहभागिता के लिए शनिवार को गुलाब देवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने नगर में रैली निकाली. रैली में शामिल छात्राओं ने नारे लिखे तख्तियों के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व समझाया. रैली को कालेज के मुख्य गेट से जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने हरी झंडी दिखायी. उनके साथ स्वीप के जिला नोडल अधिकारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह भी थे. रैली हनुमानगढ़ी मंदिर, सिनेमा रोड़, चैक शहीद पार्क होते हुए पुनः कालेज पर आकर समाप्त हुई, जहां छात्राओं ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया. रैली में कालेज की प्राचार्य डॉ. विभा चतुर्वेदी के अलावा डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, रीना सक्सेना, निवेदिता श्रीवास्तव, ममता वर्मा, प्रिया सिंह, दिनेश कुमार, अखिलेश कुमार, वंदना पांडेय, विजया वर्मा, सुजीत कुमार, हरेकृष्ण, सभाजीत, मृत्युंजय, अनिल राव, ब्रजेश कुमार, रामजी, मुन्ना प्रसाद, विजय कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, संजय कुमार इत्यादि मौजूद रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उधर, शत-प्रतिशत मतदान व मानव श्रृंखला में आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद की करीब एक दर्जन टीमों ने गांव, चट्टी, चैराहों व सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण करके लोगों को जागरुक किया. टीमों ने मतदाताओं को एक-एक वोट का महत्व बताते हुए चार मार्च को मतदान अवश्य ही करने की अपील की. स्वीप के जिला नोडल अधिकारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार वोटरों को जागरुक करने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी क्रम में करीब 35 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनानी है. इसके लिए बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, दर्जनों सह-समन्वयकों, जिला समन्वयकों के साथ ही सौ से अधिक शिक्षकों को करीब एक सप्ताह से लगाया है. अधिकारियों से शिक्षकों को गांवों, स्कूलों, चट्टी-चैराहों पर सम्पर्क आम लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल होने व विस चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है.

हर 100 मीटर पर रहेगा एक नोडल अधिकारी

30 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 472 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं. प्रत्येक दो नोडल अधिकारी को 100 मीटर की जिम्मेदारी दी गयी है. स्वीप के नोडल अधिकारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने विभिन्न ब्लाकों के शिक्षकों को नोडल अधिकारी नामित किया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि 30 जनवरी को सुबह 09 बजे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक निर्धारित स्थानों पर मौजूद रहेंगे और मानव श्रृंखला के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करायेंगे. वहीं, बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सभी वार्डेन को निर्देश दिया है कि मानव श्रृंखला में सहयोग के लिए सभी स्टाफ व छात्राओं के साथ 30 जनवरी को खेजुरी थाना परिसर में उपस्थित रहें.

सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ निकली रैली

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूल-कालेज के बच्चों द्वारा शनिवार को विभिन्न ब्लाकों में रैलियां निकाली गयी. सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का नारा लगाते हुए गांव की गलियों में नन्हे-मुन्नों की चहलकदमी लोकतंत्र में उनकी आस्था को दर्शा रही है. इसी क्रम में शनिवार को समाजसेवी रिपुंजय रमण पाठक ने मतदाता जागरूकता वाहन की व्यवस्था किया, जिसको स्वीप के नोडल अधिकारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने बीएसए कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन जनपद में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेगी. पंकज पांडेय, राहुल, लक्ष्मी पंडित, रामबहादुर यादव, मनीष ओझा, प्रशांत पांडेय इत्यादि मौजूद रहे. वहीं, बेलहरी बीआरसी से बीईओ अनिल कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीईओ अनिल कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला को भव्य रूप देने के लिए हम सभी सदैव तत्पर रहें. हमें शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार प्रचार-प्रसार करते रहने की आवश्यकता है.

Click Here To Open/Close