आखिर बस संचालन में घाटा क्यों हो रहा – कमिश्नर

नगर बस सेवा के संचालन एवं रख-रखाव पर कमिश्नर ने जाहिर किया असंतोष
समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कठोर चेतावनी एवं वरिष्ठ सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि
रोडवेज बसों पर ‘मतदाता जागरूकता‘ स्टीकर तथा बस अड्डों पर लगेंगे फ्लैक्स बोर्ड 

इलाहाबाद। कमिश्नर राजन शुक्ला की अध्यक्षता में इलाहाबाद सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक आयुक्त सभागार में हुई. बैठक में नगर बसों के संचालन, रख-रखाव, चेकिंग तथा राजस्व संग्रह की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने काम-काज पर बेहद असंतोषजनक जताया और इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि तमाम कोशिशों के बाद भी बसों के संचालन में घाटा क्यो हो रहा है. उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को पुलिस, यातायात, परिवहन तथा अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक नगर ट्रान्सपोर्ट को हर-हाल में लाभ की स्थिति में लाना सुनिश्चित करने को कहा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैठक में बिना बोर्ड के अनुमति लिये यात्री किराया घटाने के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएन वर्मा को कड़ी चेतावनी दी गई तथा गलत अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने पर वरिष्ठ सहायक रामराज को प्रतिकूल प्रविष्टि दी. जिलाधिकारी संजय कुमार ने नगर ट्रान्सपोर्ट सेवा को लाभप्रद बनाने के विकल्प तलाशने और अनावश्यक खर्चाें को कम करने के लिये बोर्ड के अधिकारियेां को सुझाया. डीएम के अनुरोध पर क्षेत्र की 700 रोडवेज बसों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर लगेंगे और बस अड्डों पर फ्लैक्स बोर्ड लगाये जायेंगे. बोर्ड के प्रबन्धक निदेशक डॉ. हरिश्चन्द्र ने बताया कि विगत दिसम्बर माह तक नगर बस सेवा को घाटा पहुंचाने वाले कारको के विरूद्ध कार्रवाई की गयी एवं 663 संविदा चालकों से वसूली तथा 239 बेटिकट यात्रियों से 60 हजार रुपये की वसूली की गयी. बैठक मे नगर आयुक्त शेषमणि पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे.