उपेंद्र तिवारी के काफिले को रोक निजी असलहे जब्त किए

बलिया। भाजपा के फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी के काफिले को भरौली के पास अमवा चट्टी पर भारी पुलिस बल के साथ रोककर उनके साथ बिना किसी सक्षम आदेश के चल रहे तीन प्राइवेट असलहों को नरही थानाध्यक्ष द्वारा जब्त कर लिया गया. विधायक श्री तिवारी द्वारा अपनी सुरक्षा के लिये प्रशासन से गुहार लगाये जाने की बात कही गयी, जिसको मौके पर उपस्थित अधिकारियो ने बिना सक्षम आदेश को असलहों को छोड़ने में असमर्थता व्यक्त करते हुए दो राइफल और एक दोनाली बंदूक अपने कब्जे में लेकर थाने में जमा करा दिये.

इस घटना से आक्रोशित तिवारी ने प्रशासन पर प्रदेश सरकार के इशारे पर ऐसा करने का आरोप लगाया. तिवारी ने कहा कि पिछले 12 जनवरी 2017 को ही भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से मेरे जानमाल के खतरे के संबंध में पत्र पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को देकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा चुकी है, जिसमे यह भी कहा गया है कि अगर सरकारी सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने में परेशानी हो तो मुझे प्राइवेट गनर लेकर चलने की अनुमति प्रदान की जाय. इसके बाद मैंने भी अपने पैड पर यही मांग जिलाधिकारी से की है जिस पर तो आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टे मेरे प्राइवेट असलहे भी जमा करा दिए गए. मेरे ऊपर दो बार हमला हो चुका है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.