लाखों की शराब तीलापुर जमधरवां से बरामद

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती (बलिया)। सोमवार को क्षेत्र के तीलापुर, जमधरवां में एक व्यक्ति के घर से 51 पेटी चन्डीगढ  निर्मित गोवा ब्राण्ड अवैध अपमिश्रित शराब पुलिस ने बरामद किया. सीओ बैरिया त्रयम्बक नाथ दूबे ने बताया कि आदर्श चुनाव संहिता के मद्देनजर सोमवार के दिन सुबह करीब 7.30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस  टीम द्वारा थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय के नेतृत्व में तीलापुर (जमधरवां) निवासी द्विगविजय उर्फ टिंकू यादव के घर छापेमारी की गई. जहां  कमरे में तख्त के नीचे से 51 पेटी में 598 बोतल  अवैध अपमिश्रित शराब बरामद किया गया. शराब का बाजार मूल्य लगभग साढे चार लाख है. पुलिस अक्षीक्षक राम प्रताप सिंह के निर्देश पर स्थानीय पुलिस एवं 100 नं.की  टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की.

बताया कि द्विगविजय अपने कई साथियों के साथ मिलकर गोवा निर्मित अवैध शराब लाकर फर्जी लेबल लगाकर बिहार तथा नजदीकी प्रान्तों में ले जाकर उंची कीमत पर बेचता है. सोमवार को सुबह काले रंग की स्कार्पियो द्वारा दूसरे प्रान्त में शराब ले जाने की योजना थी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इससे पूर्व द्विगविजय फरार हो गया. पुलिस ने गृह स्वामी के विरूद्ध धारा 60/63आबकारी एक्ट व 272, 273, 420, 467, 468 तथा 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. छापेमारी में एसआई विजय प्रताप मौर्य, 100 नं.टीम के हेड कां.राज बहादुर यादव, सतीश सिंह, आनन्द सिंह, कान्ता पाल आदि रहे. उधर, रेवती पुलिस ने नगर के दुसाध टोली में रविवार की रात छापेमारी कर 30 लीटर अवैध शराब के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.