अब शहीद स्मारक मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग

बैरिया (बलिया)। डाक बंगले पर मंगलवार को युवाओं ने बैठक की. इसमें बैरिया से बीबीटोला, रानीगंज बाजार होते हुए सुरेमनपुर तक जाने वाले लगभग पांच किमी शहीद स्मारक मार्ग की बदहाली पर चिन्ता व्यक्त की गई.

bairiya_jhallan_1

इस मौके पर वक्ता युवाओं ने इस क्षेत्र के अतिमहत्व पूर्ण मार्ग को लाचार सडक, आश्वासनों वाली सड़क, घपलेबाजी वाली सड़क कह कर जनप्रतिनिधियो पर तंज किया. ज्ञात रहे कि यह वही युवा थे जो कुछ दिन पूर्व हाइवे से सीएचसी सोनबरसा तक रास्ते के लिए आन्दोलन किए थे. सर्व सहमति से इस मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी बैरिया अरविन्द कुमार व क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे से मिलकर इन्होंने पत्रक सौंपा. जिसमे शीघ्र सडक निर्माण की मांग की गई है. शीघ्र मांग पूरी न होने की दशा मे शहीद स्मारक पर धरना, प्रदर्शन, अनशन तथा चक्का जाम व बाजार बन्द कराने की चेतावनी भी दी गई है. इस अवसर पर दुर्गविजय सिह झलन, पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के अध्यक्ष अभिजीत तिवारी, नितेश सिह, संस्कार सिह, अविनाश सिह, रंजन सिह, शैलेश सिह चन्देल, पंकज उपाध्याय निखिल, बबलू मिश्र, रोहित तिवारी, हरेन्द्र सिह, धर्मेन्द्र सिह सहित दर्जनों युवा रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

Click Here To Open/Close