गर्ग मुनि के आश्रम पहुंची भृगु क्षेत्र की पंचकोशी यात्रा

बलिया। राजा बलिकृत यज्ञ से पवित्रित बलिया की धरती पर परम पूज्य श्री खाकी बाबा द्वारा परवर्तित भृर्गु क्षेत्र की पंचकोशी यात्रा अनंत पुण्यदायिनी तथा अभिष्ट फलदायिनी है. सैकड़ों वर्षों से अपने इतिहास को समेटे यह यात्रा भक्तों की सभी अलौकिक परलौकिक फलों की पूर्ति सर्वदा करती आई है.

इसी कारण भक्तों में श्री खाकी बाबा के प्रति प्रगाढ़ भक्ति अब भी जस की तस है. श्री बाबा जी के वंशजों के सहयोग से यह यात्रा ग्राम चौबे छपरा स्थित ठाकुर जी के मंदिर से 30 अक्टूबर को प्रारंभ हुई तथा उसी दिन भृर्गु मंदिर पर पहुंची. श्री ठाकुर जी की पूजा अर्चना कीर्तन के साथ यहीं पर प्रथम रात्रि विश्राम हुआ. दूसरे दिन सोमवार को प्रातः 7:00 बजे यह यात्रा भृर्गु मंदिर से प्रारंभ होकर सागरपाली रेलवे स्टेशन श्री गर्गमुनि के आश्रम पर पहुंची और यहीं पर रात्रि विश्राम हुआ. मंगलवार को गर्गमुनि के आश्रम से चलकर यात्रा देर शाम देव कुलेश्वर महादेव पहुंचेगी और यहां यात्रा का तीसरा रात्रि विश्राम होगा. इस यात्रा में उमेश चंद्र चौबे, अशोक चौबे, डब्ल्यू पाठक के नेतृत्व में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. दो नवंबर को यह यात्रा छितेश्वर महादेव छितौनी पहुंचेगी और वहां चौथा रात्रि विश्राम होगा. तीन नवंबर को छितौनी से चलकर यात्रा परासर मुनि के आश्रम परसिया पहुंचेगी जहां पांचवा रात्रि विश्राम होगा. चार नवंबर शुक्रवार को परसिया से यात्रा प्रारंभ होकर पुन: भृगु मंदिर पहुंचकर पूर्ण होगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.