विभाग की मनमानी और भ्रष्टाचार की खोल रहे पोल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वयना, बलिया के फार्मासिस्ट विशम्भर नाथ ओझा  इन दिनो अपना बकाया न मिलने के कारण परेशान होकर पीएचसी के द्वार तथा प्रांगण मे खुला पोस्टर लगा कर आगन्तुकों के सामने विभाग की मनमानी और भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे है.

 

बार बार दिए गए प्रार्थना पत्र का विवरण
बार बार दिए गए प्रार्थना पत्र का विवरण

ज्ञात हो कि पाच बार स्मरण पत्र देने के बाद भी उनके मामले में कोइ कार्रवाई नहीं हुई और न उनका ग्रेड पेय का बकाया भुगतान किया गया.

One Reply to “विभाग की मनमानी और भ्रष्टाचार की खोल रहे पोल”

  1. रसड़ा का भवीसय अंधकार मे है कोई नही निकालने वाला
    स्वाशथय सेवा से लेकर साशन प्रसाशन बैंक कचहरी ,उप निबन्धक कार्यालय ,हो या कोई भी दफतर , बिना घूस के काम नही चलने वाला
    कूछ दूकान्दार भी कम नही है दूकान होते हूए भी महीने पे ठेला लगवाते है और महीना का पूरे दोहजार २००० //,रू़ लेते है मना करने पर सिधा धमकी देते है परसाशन कूछ नही बोलती हम बेबस है

Comments are closed.