सम्मानित की गईं अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। जनपद के शिक्षा क्षेत्र दुबहर अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनाथ पांडेय के छपरा पर सोमवार को शिक्षक दिवस समारोह तथा अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर मौजूद सभी अतिथियों को रूमाल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया.

अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका लली देवी के सम्मान में आयोजित समारोह में मौजूद शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सम्मानित लोग.
अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका लली देवी के सम्मान में आयोजित समारोह में मौजूद शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सम्मानित लोग.

इसे भी पढें – तृप्ति तिवारी ने जमकर लूटी वाहवाही

खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि जिस कार्य में आप लगे हुए हैं, उसे ही और बेहतर ढंग से करने का प्रयास करें. शिक्षा की जड़ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मजबूत करने की ज़रूरत है. उन्होंने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस पर बधाई दी तथा प्राथमिक विद्यालय में पठन पाठन व्यवस्थित करने पर बल दिया. अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका लली देवी की सेवाओं को याद करते हुए उनके सुखी जीवन की कामना की गई.

 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर यूनियन बैंक आफ इंडिया, मुख्य शाखा बलिया द्वारा शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान हेतु सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में (दाएं से बांए की तरफ) डॉ. गणेश कुमार पाठक, डॉ. रामानन्द सिंह, डॉ. दिलीप श्रीवास्तव एवं डॉ. श्यामबिहारी श्रीवास्तव. मध्य में खड़े हैं मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं अंत में खड़े हैं बैंक अधिकारी पुनीत श्रीवास्तव.
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर यूनियन बैंक आफ इंडिया, मुख्य शाखा बलिया द्वारा शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान हेतु सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में (दाएं से बांए की तरफ) डॉ. गणेश कुमार पाठक, डॉ. रामानन्द सिंह, डॉ. दिलीप श्रीवास्तव एवं डॉ. श्यामबिहारी श्रीवास्तव. मध्य में खड़े हैं मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं अंत में खड़े हैं बैंक अधिकारी पुनीत श्रीवास्तव.

इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में भी धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर शिक्षक पुरस्कार पाकर हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं. शिक्षक सम्मान समारोह को वरिष्ठता समन्वयक डॉ. अब्दुल अव्वल, समन्वयक ओम प्रकाश राय, भारत मिशन के ब्लाक समन्वयक केके पाठक, भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता प्रियंवद दूबे ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई दी.

इसे भी पढ़ें – बेहतरीन उपलब्धि के लिए 25 शिक्षक सम्मानित

इस मौके पर विद्यालय की छात्रा सोनू, संध्या, प्रिया ने सरस्वती गीत तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका निर्मला पांडेय, मनीषा गुप्ता, संगीता वर्मा, तब्बसुम, निशा, विजेता सिंह, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य दमयंती सिंह, पूजा यादव, चिरंजीलाल, राकेश कुमार सिंह, रेनू मिश्रा, संतोष पांडेय, प्रेरक मधु दुबे, शिव शंकर प्रसाद मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन आठवीं की छात्रा आकांक्षा ने किया. सहायक अध्यापिका विजेता सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

इसे भी पढ़ें – उत्साहपूर्ण माहौल में मना शिक्षक दिवस