राजमार्ग जाम करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)। विद्युत आपूर्ति ठीक करने और जर्जर तारों को बदलने के लिए बुधवार को कंसोपटना, शाहमुहम्मदपुर, जकरिया, परसिया, पचवार, चन्द्रवार, महतवार आदि गांवों के ग्रामीणों का पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन और रसड़ा-मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करना अब महंगा पड़ेगा. उप निरीक्षक देवीलाल चौहान ने 14 नामजद तथा साठ अज्ञात लोगों पर इस मामले में रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा मुकदमा किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें – बलिया-मऊ मार्ग जाम कर जताई नाराजगी

नामजद किए जाने वालों में सुरेन्द्र चौहान, प्रवीण यादव,  दीपक गोस्वामी,  रमेश गिरी, संजय सिंह, अंजनी कुमार प्रजापति,  दीनदयाल यादव, संतोष यादव, राजमंगल यादव, सर्वजीत यादव, चन्द्रभूषण तिवारी, शिवशंकर राजभर, रूपजीत यादव, भगवान यादव शामिल हैं. वही साठ अज्ञात लोग हैं. ग्रामीण तीन हफ्ते से बिजली न मिलने व क्षेत्र में विद्युत तार के जर्जर होने कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त तारों को कागज में तीन-तीन बार बदला जा चुका है.

इसे भी पढ़ें – बिजली के बिल ने कहीं का नहीं छोड़ा