किड़िहरापुर पोस्ट आफिस, कष्ट के लिए खेद है

शाहपुर टिटिहा (बलिया) से अमन सिंह (व्हाट्स ऐप साझेदारी)

AMAN_SINGH

डिजिटल इंडिया के ग्लोबल गांव किड़िहरापुर के पोस्ट आफिस का प्रिंटर बीते दो महीने से खराब है. नतीजतन सारे काम काज (मसलन रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, मनीआर्डर वगैरह वगैरह) ठप है. इससे पहले ही बंटाधार हो चुकी डाक विभाग की कमाई की तो जो चपत लग रही है, वह है ही. स्थानीय ग्रामीणों की दुश्वारियां भी बढ़ गई है. अब वे बेचारे डाक संबंधी जरूरतों के लिए कहां कहां जूता घिसें. वेतन मिलना तय है तो डाककर्मी भी कान में तेल डालकर सो रहे हैं. उन्हें इसकी चिंता नहीं सालती.

इसे भी पढ़ें – सब्जियों में प्रतिबन्धित आक्सिटोसिन का इस्तेमाल

KIDIHARAPUR_1

द्रष्टव्य – कृपया व्हाट्स ऐप के जरिए सूचना, फोटो, आडियो या वीडियो के साथ अपना नाम-पता और कांटैक्ट नंबर और ईमेल आईडी अवश्य दें. संभव हो तो अपनी तसवीर भी दें. ताकि और जानकारी की जरूरत होने पर आपसे संपर्क किया जा सके. हां, अगर आप नहीं चाहते कि संबंधित खबर में आपका जिक्र हो तो सूचना गोपनीय रखी जाएगी. साथ ही आडियो, वीडियो या फोटो के साथ उसका ब्योरा भी दें. कृपया सहयोग करें – टीम बलिया लाइव 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

KIDIHARAPUR_2

इसे भी पढ़े – दिनदहाड़े गड़वार में किशोरी के साथ दुष्कर्म

किड़िहरापुर पोस्ट आफिस पहुंचने पर आए दिन आपको सूचना पट लगा-लिखा मिलेगा कि लिंक फेल है, कष्ट के लिए खेद है. रजिस्ट्री, मनीआर्डर और स्पीड पोस्ट की सभी सेवाएं प्रिंटर नहीं होने की वजह से बाधित हैं. कष्ट के लिए खेद है. शाहपुर टिटिहा के अमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में गुजारिश की है कि गांव जवार के गरीब गुरबा किसानों और उनके पढ़ने लिखने वाले बच्चों को इस समस्या से वे तत्काल मुक्ति दिलवाएं. इसके लिए वे आवश्यक कार्रवाई कर उपकृत करें. कष्ट के लिए खेद है….

इसे भी पढ़ें – गोवा में राघवेंद्र को ग्रीन टेक एवार्ड

Click Here To Open/Close