शिवपाल का पुतला फूंक फूलन सेना ने जताया विरोध

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। फूलन सेना बलिया के तत्वावधान में रविवार को टीडी कालेज चौराहा पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का पुतला दहन किया गया. साथ ही पिछले दिनों सैदपुर में कैबिनेट मंत्री की सभा के दौरान आत्मदाह के प्रयास में झुलसे सत्येन्द्र बिन्द के खिलाफ सैदपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमा एवं उपचार में लापरवाही बरते जाने के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

निषाद बोले, प्रदेश में पुलिसिया मुस्तैदी पर सवालिया निशान लग गया है
सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहनी वीरेन्द्र निषाद ने कहा कि जनसभा के दौरान आत्मदाह के मजबूर होना और उपचार के दौरान मौत होना प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाता है. प्रशासन की मुस्तैदी के बाद भी आत्मदाह का प्रयास किया गया और पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़ा करता है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सत्येंद्र बिंद के परिजनों को मिले मुआवजा

साहनी वीरेन्द्र निषाद ने कहा कि पूरे प्रदेश में चोरी, छिनैती, डकैती, हत्या, बलात्कार की घटनाएं आये दिन हो रही हैं. इसे रोक पाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. जिस सरकार में जनता को न्याय न मिले उस सरकार को रहने को कोई औचित्य नहीं है. मांग किया कि मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. इस अवसर पर प्रेमशंकर वर्मा, रमेश साहनी, विमलेश वर्मा, सुधीर गुप्त, रामराज साहनी, मुन्ना साहनी, दुर्गेश पाण्डेय,अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, दीपक वर्मा, मोनू सिंह, विक्रमा साहनी आदि मौजूद रहे.