चंदे की रकम का सार्वजनिक तौर पर खुलासा करें राजनीतिक दल

गाजीपुर। सामाजिक संस्था समग्र विकास इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष कुम्भनाथ जयसवाल के साथ जनता दर्शन के प्रभारी अधिकारी भगवान दीन से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति व मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई नोट  बंदी के बाद देश के सभी राजनीतिक दल चंदे के रूप में ली गई रकम का बैंक स्टेटमेंट  सार्वजनिक पारदर्शिता के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए हिसाब देॆ.

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दुबे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने 19 नवंबर 2014 को महत्वपूर्ण आदेश पारित किया था कि चंदे में प्राप्त धन को 10 दिन के अंदर सभी राजनीतिक दल सार्वजनिक करेंगे तथा बैंकों में जमा करेंगे. जिसका उल्लंघन भारतीय जनता पार्टी,  कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा एवं आम आदमी पार्टी ने किया है. जहां आम जन के धन का हिसाब सार्वजनिक हो रहा है  व सभी लोकसेवक अपने बैंक के एकाउंट को सार्वजनिक कर रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल को क्यों नहीं. रुद्रेश कुमार निगम ने कहा काले धन को सफेद करने का कुचक्र सभी राजनीतिक दलों द्वारा किया जा रहा है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गुल्लू सिंह यादव एवं गोपाल पांडेय ने कहा कि ऐसा न होने पर राजनीतिक दलों के कार्यालयों के सामने सत्याग्रह  किया जाएगा. प्रधान मंत्री स्वयं भारतीय जनता पार्टी के बैंक के एकाउंट को सार्वजनिक कर शुचिता का प्रदर्शन करें. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं ममता बनर्जी, शरद यादव को भी इस दिशा में आगे आना चाहिए. हम ऐसे मामले पर चुप नहीं बैठेंगे. उक्त अवसर  पर हनुमान बिन्द,  राहुल कुशवाहा, केसरी मिश्रा ,गोपाल जी आदि  उपस्थित थे. अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता  कुम्भनाथ  जायसवाल ने  किया.