सर्जन इलेवन के हरफनमौला प्रदर्शन के आगे एनेस्थेटिक इलेवन के होश गुम

गाजीपुर। जिला चिकित्सालय क्रिकेट चैंपियनशिप 2016-17 का आयोजन नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में किया गया. जिसमें ग्रुप में एनेस्थेटिक इलेवन ग्रुप बी सर्जन इलेवन में भाग लिया. ग्रुप बी सर्जन इलेवन के कप्तान डॉ अनिल कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें डॉ रोहित गौतम ने शानदार 44 रनों का और बृजभूषण ने 43 रनों वह विनोद राजभर ने 41 रनों का योगदान दिया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का लक्ष्य चार विकेट खोकर दिया गया, जिसके बाद ग्रुप ए की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए उत्तम वर्मा ने दो विकेट तथा शाहनवाज व सौरभ ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी ग्रुप ए की टीम मात्र 88 रनों का योग ही बना पाई, जिसमें डॉ. वीके श्रीवास्तव ने 14 रन तथा सौरभ ने 17 रनों का योगदान दिया. ग्रुप बी सर्जन इलेवन की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए डॉ. रोहित गौतम ने 4 विकेट तथा डॉ. अनिल कुमार व वारिस खान तथा विजय प्रताप ने दो-दो विकेट लिए. मैच के दौरान सर्जन डॉ. रोहित सिंह गौतम डॉ. अनिल कुमार व साकेत सिंह चोटिल हो गए, जिसका इलाज फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में तैनात डॉ. अविनाश सिंह गौतम ने मौके पर किया.
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला खिलाड़ी डॉक्टर रोहित गौतम को दिया गया
मैच का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी संभल डॉ. एके मिश्रा ने किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करते वक्त कहा कि इस तरह का आयोजन हर वर्ष कराया जाए. जिससे चिकित्सक तनाव मुक्त रहें और आपसी भाईचारा भी बढ़ता रहे. साथ ही यह भी कहा कि अब तक का जिले का यह पहला चिकित्सकों का ऐसा मैच है, जिस में खिलाड़ियों की चिकित्सा हेतु फिजियोथेरेपिस्ट के रूप डाक्टर गौतम भी मौजूद है. विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गाजीपुर डा. एसएन प्रसाद व सेनानिवृत्त डॉ. सीबी यादव रहे और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया और पूरा समय मैदान पर दिया और कहा कि ऐसा आयोजन का हम आभार व्यक्त करते हैं. मैच के एंपायर अमित यादव एवं मोहम्मद आसिफ रहे, जबकि कमेंटेटर इमरान अंसारी, स्कोरर रुस्तम अंसारी रहे. इस मौके पर सेना निवृत्त अधिशाषी अभियंता डीएन रामजी तथा मनिंदर कुशवाहा, हेमंत, डॉ. कंचनलता, डॉ. नेहा, आनंद अग्रवाल, डॉ. केके भास्कर, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. केएन चौधरी आदि उपस्थित रहे. मैच के फाइनल का संचालन आनंद अग्रवाल ने किया.