रोडवेज कर्मी से साढ़े चार लाख की लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार

बलिया। जनपद के उभांव थान क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज कर्मी से 4.5 लाख रुपये की लूट का पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने सोमवार को खुलासा किया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी हुई 2.11 लाख रुपये बराबद किया गया.

crime_sp_1

कस्बा बेल्थरारोड थाना उभांव क्षेत्रान्तर्गत 28 नवम्बर को रोडवेज कार्मचारी से 4.5 लाख की हुई लूट में थाना उभांव में रिपोर्ट पंजीकृत किया गया था, जिसमें सोमवार को कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अशोक कुमार यादव, बृजेश यादव, शैलेश यादव, आदित्य यादव शामिल हैं. इस सम्पूर्ण घटना में मुख्य साजिशकर्ता अशोक कुमार यादव था, जिसने सभी आरोपियों को थाना नगरा क्षेत्र में घटना से एक दिन पहले रात्रि में इक्कठा किया, घटना करने की साजिश बनायी. घटना को अंजाम देने के लिए आठ लोग तीन मोटर साइकिलों से पहुंचे थे. रोडवेज कर्मी का बैग, जिसमें 4.5 लाख रुपये था, उसे शैलेश यादव ने छिना और बृजेश यादव के मोटर साईकिल से निकल भागा. पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ लूटे हुए रुपये में से 2,11,000 रुपये, 9 एमएम पिस्टल, 315 बोर के तीन तमन्चे मय कारतूस, रोडवेज कर्मी का बैग, जिसमें पैसे रखे थे, चार मोबाइल व दस मोटर साइकिलें, जो विभिन्न जनपदों से चुराई गई बताई जा रही हैं, बरामद किया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

https://ballialive.in/12293/roadways-employees-robbed-four-lakh-fifty-thousand/

पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने पत्रकारों का बताया कि यह गैंग अन्तरजनपदीय मोटर साइकिल चोरों का गैंग भी है. इन्होंने पहले भी बलिया, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी जनपदों से मोटर साइकिलें चुरायी हैं. ऐसी ही दस मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. आरोपियों से पुछ-ताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि 28 नवम्बर की घटना करने से पूर्व करीब 15 दिन पहले भी इन्होंने रोडवेज कर्मी से लूट की योजना बनायी थी, पर सफल नहीं हुए. घटना को अंजाम देने वाले चार फरार अपराधियों  में पूर्व रोडवेज कर्मी राकेश यादव भी था, जिसके चलते यह लूट हुई. आरोपी अशोक यादव प्रधानी का चुनाव लड़ा था व वर्तमान में मछली पालन का कार्य करता है. यह विभिन्न जनपदों ने वांछित रहा है. पुलिस अधीक्षक ने स्वाट प्रभारी अविनाश कुमार सिंह व उनके टीम के सदस्यों को पांच हजार ईनाम देने की घोषणा की.