दहेज उत्पीड़न का मामला पहुंचा जनता थाना

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। शनिवार को ग्राम बोगना थाना क्षेत्र मरदह की सविता देवी पत्नी सुरेन्द्र चौहान ने जनता थाना शास्त्री नगर, गाजीपुर पहुंच कर जनाध्यक्ष सैय्यद मजहर हसन से गुहार लगाया कि उनकी बेटी नीतू की शादी दो वर्ष पूर्व सुग्रीव पुत्र रामचन्द्र चौहान  निवासी ग्राम रसुलपुर थाना शदियाबाद से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर नीतू का नियमित उत्पीड़न करने लगे, इस वजह से आगे चलकर उसकी मौत हो गई. इसकी शिकायत मरदह थाना पर की गयी, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गयी. शिकायत दर्ज न होने पर अंत में थक हार कर न्यायालय का सहारा लिया गया, तब जाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

मुकदमे की विवेचना दरोगा शैलेश सिंह यादव को सौपी गयी. दरोगा शैलेश सिंह यादव ने अपने वर्दी का रोब दिखाते हुए सविता देवी व उनके पति को  धमकाते हुए कहा कि यदि तुम लोग इस मुकदमा में सुलह नही करते हो तो तुम्ही लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करूंगा. अंत में आज हार कर सबिता देबी ने गाजीपुर आकर इसके बारे में जनता थाना में शिकायत दर्ज करा कर न्याय दिलाने की अपील की है. समग्र विकास इण्डिया के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव ने बलिया लाइव के गाजीपुर संवाददाता को बताया कि इसकी सूचना जनता थाना के माध्यम से पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, जिलाधिकारी गाजीपुर, पूलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को दे दी गयी है और यह मांग की गयी है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए, जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके.

उन्होंने कहा कि ऐसे दरोगा के विरूद्ध अगर त्वरित कार्रवाई नहीं होती है, तो समग्र विकास इण्डिया आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा. पीड़िता सविता देवी के सहयोग मे अधिवक्ता राजकुमार जायसवाल, अधिवक्ता अजय यादव, अजित कुशवाहा, हनुमान बिन्द, गुल्लू सिंह यादव आदि उपस्थित थे.