दयाछपरा में शराब के अड्डों पर फिर छापेमारी

बैरिया (बलिया)। कच्ची शराब निर्माण और बिक्री में कुख्यात हो चुके दयाछपरा में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दूबे के नेतृत्व में बैरिया व सर्किल के थानाध्यक्ष सदल-बल छापेमारी कर वहां चल रहे 45 शराब बनाने वाली भट्ठियों को जमींदोज कर दिया.

एसएचओ बैरिया केके तिवारी, थानाध्यक्ष दोकटी धर्मेंद्र सिंह, एसओ महिला थानाध्यक्ष संध्या सिंह, दुबहड़ रामरतन सिंह, हल्दी संजय तिवारी, रेवती अवधेश यादव के साथ एक प्लाटून पीएसी और 50 रंगरूटों ने एकाएक दयाछपरा में अवैध शराब के कारोबारियों पर छापेमारी कर दी. पुलिस का वाहन रुकते ही शराब निर्माता वहा से भाग खड़े हुए. शराब पीने जुटे लोगों में भी भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से 425 लीटर अपमिश्रित शराब, 500 कुंतल लहन, 22 किलोग्राम गुड, 150 किलोग्राम महुआ,3 किलोग्राम यूरिया, एक किलोग्राम नौसादर, आदि बरामद किया. लगे हाथ पुलिस ने दयाछपरा में शराब बनाने की अवैध 45 भट्ठियां भी जमींदोज की.

bairiya_dc_wine_2

बैरिया थानाध्यक्ष केके तिवारी ने बताया कि इस मामले में 16 लोगों पर नामजद 62/ 63 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ज्ञात रहे की बीते सप्ताह दयाछपरा में इसी तरह से पुलिस ने भारी कार्रवाई की थी, तब काफी मात्रा में  सामग्री अपमिश्रित बरामद व शराब तैयार करने का कच्चा माल व उपकरण बरामद करने के साथ पुलिस ने शराब बनाने की भट्ठियां नष्ट  करने के साथ  14 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया था. जिस मामले में  बैरिया पुलिस  वहां लगातार गिरफ्तारी की फिराक में थी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

bairiya_dc_wine_1

इसी बीच के समय में  शराब के अवैध कारोबारियों ने  तीन दिन पहले  दयाछपरा में  गए तीन सिपाहियों की पिटाई कर दी  और उनके  मोटरसाइकिलो को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस घटना के बाद से  वहां के कारोबारियों ने  फिर अपना धंधा शुरू किया कि बैरिया पुलिस ने  गुरुवार को  एक बार फिर से  दयाछपरा में  अवैध शराब  निर्माण  व बिक्री  उन्मूलन के  पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे  अभियान अंतर्गत  कार्रवाई की. क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे ने बताया कि  वर्षों से दयाछपरा में  जड़ जमा चुके शराब के अवैध कारोबार को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जाएगा. वहां बराबर सतर्क नजर रखी जाएगी, बल्कि आह्वाहन किया कि सर्किल में कहीं भी इस तरह का कार्य चल रहा हो तो मेरे व सर्किल के थानाध्यक्षों के नम्बर पर सूचना दें. त्वरित कार्रवाई की जायेगी. इस काम मे जागरूक लोग पुलिस का सहयोग करें.