अपने दायित्वों का इमानदारी से निर्वहन ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

गाजीपुर। समाज के सभी क्षेत्रों के लोग समाज व अपने कार्यक्षेत्र में सच्ची लगन से ईमानदारी पूर्वक अपने-अपने दायित्व निर्वहन की शपथ लेकर शहीद को अर्पित करे सच्ची श्रद्धांजलि. उपरोक्त बातें सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ के महंथ शत्रुघ्न दास महाराज ने महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय की 45वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह को सम्बोधित करते हुए कही.

बुधवार को गाजीपुर के जखनियां शहीद पार्क ऐमावंशी में श्रद्धांजलि दिवस पर महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मुख्य अतिथि भुड़कुडा मठ सिद्धपीठ के महंत शत्रुघ्नदास ने कहा की सैनिकों का स्थान राष्ट्र में सबसे ऊंचा होना चाहिए, कहने में गुरेज नहीं है कि आज सेना है तो हम हैं. सेना की कर्तव्य परायणता, कार्यप्रणाली, चरित्र, अनुशासन अनुकरण योग्य है. ऐसे में उनकी कर्तव्य परायणता को अंगीकार कर अपने अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक करने की शपथ लेकर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि का आह्वान किया.

उपस्थित लोगों द्वारा कल जम्मू के कुपवाड़ा में शहीद जवानों के प्रति मौन रखकर शान्ति की कामना की गयी. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पाण्डेय, एसएस भदौरिया, रिंकू प्रधान, देवनारायण सिंह, रामपलट दुबे, सुनीता देवी, प्रमोद वर्मा, आनन्द कुमार मिश्र, उमाशंकर यादव, विशाल दुबे, राजेश भारद्वाज, रामजी सिंह, शिवपूजन यादव, मोती यादव, रामचन्दर सिंह, कल्लू सिंह, पंकज यादव, धर्मवीर पाण्डेय, कर्मवीर पाण्डेय, सत्यवीर पाण्डेय, विनीत कुमार इत्यादि मौजूद रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गौरतलब हो कि शहीद रामउग्रह पाण्डेय की शहादत दिवस चार दिवसीय समारोह के रूप में मनाई जा रही है, शुभारंभ श्री शत्रुघ्नदास जी महाराज द्वारा आज किया गया. समारोह का समापन 26 नवम्बर को जखनियां में शहीद की मूर्ति स्थापना के साथ किया जायेगा, जिसमें संचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, 39GTC कमाण्डिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर एमए रहमान, विधान परिषद सदस्यद्वय विशाल सिंह “चंचल”, डॉ केदारनाथ सिंह के साथ ही शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक व तमाम विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे.

Click Here To Open/Close