बलिया को हराकर वाराणसी बना चैंपियन

बलिया। बलिया कप प्राइजमनी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में बलिया के कप्तान संजीव मिश्र ने टॉस जीतकर वाराणसी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. वाराणसी की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में पांच विकेट पर 214 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया. वाराणसी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर स्ट्राइक बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज निलेश को 7 रन के स्कोर पर जीवनदान देना महंगा पड़ा और नीलेश ने 70 रन की पाली खेली. कप्तान रामचंद्र यादव 36 रन, अश्विनी ने 34 रन और विमल सिंह गौतम ने 28 रन बनाए. बलिया की तरफ से अरुण चौरसिया तीन विकेट सेतनाथ सिंह, गौतम सिंह राजपूत व अमरेंद्र तिवारी को एक-एक विकेट मिला.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

215 रनों का पीछा करने उतरी बलिया टीम की शुरुआत धीमी रही, पहले विकेट के लिए साझेदारी 52 रन की रही, परंतु लक्ष्य को छू न सके और तीस ओवर छह विकेट पर 199 रन ही बना सकी. क्रिकेट के रोमांच व कांटे की टक्कर दर्शकों को खूब भाई. अमरेंद्र तिवारी नाबाद 51 रन, संजीव मिश्र 45 रन, अनुपम सिंह 35 रन, सेतनाथ ने 16 रन बनाए. वाराणसी की तरफ से रामचंद्र, वेद प्रकाश, भानु को एक-एक विकेट मिला. निलेश मैन ऑफ द मैच 500 रुपये एवं ट्रॉफी,  रामचंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच को ₹2000 एवं ट्रॉफी, अनुपम सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को 1000 रुपए व ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर अमरेंद्र तिवारी को एक हजार रुपये व ट्रॉफी, अरुण चौरसिया को 1000 रुपये प्रदान किया गया. विजेता टीम वाराणसी को ₹25,000 नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता बलिया टीम को ₹15,000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई. मुख्य अतिथि डॉ. अभिनव नाथ तिवारी ने दोनों टीमों के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान किया. इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह एवं सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. अंपायर ओंकार सिंह, दिव्यांशु सिंह, स्कोरर आरुष सिंह रहे, जबकि कमेंट्री कृष्ण कुमार यादव ने किया.

Click Here To Open/Close