उधुरा ब्रह्मपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

बक्सर। महर्षि बिश्वामित्र की पावन एवम पौराणिक भूमि बक्सर जनपद के ब्रह्मपुर प्रखंड के उधुरा स्थित श्री राम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य उद्घाटन हरनाथ पुर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र कुंवर के द्वारा सम्पन्न किया गया. आचार्य प्रेम शंकर जी की देख रेख में व्यास पीठ का पूजन शिव जी मिश्र एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश राय के द्वारा किया गया.

udhura_buxar_1 udhura_buxar_2

 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस संगीतमय श्रीमद् भागवत् कथा में तबला पर गोल्डू तिवारी, बैंजू पर शिव मंगल यादव, हारमोनियम प्रमोद एवम आर्गन पर नरेन्द्र ने संगत किया. व्यास पीठ से मानस मर्मज्ञ भागवत् वेत्ता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री शिवराम दास जी फलहारी बाबा ने प्रथम दिन अपने मुखारबिंद से ज्ञान भक्ति एवं वैराग्य रूपी कथा मृत की वर्षा करते हुए उपस्थित लोगों को श्रीमद् भागवत् का महात्म्य सुनाया. कहा कि राम कथा जीवन जीने की कला सिखाती है और श्रीमद् भागवत् कथा जीवन से मुक्ति की कला सिखाती है. इस अवसर पर श्री भरत दास जी महन्त श्री राम मंदिर उधुरा, पुजारी जगदीश दास, राम दास पुजारी अयोध्या, सत्येंद्र दास अयोध्या, ओम प्रकाश दास समेत हजारो की संख्या में पुरूष एवं महिला श्रोता उपस्थित रहे.

Click Here To Open/Close