कौशांबी डिपो से बलिया बलिया के लिए जनरथ बसें

बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क   

गाजियाबाद। आनंद विहार डिपो से जाने वाली जनरथ बसें शुक्रवार से कौशांबी डिपो से चलेगी. बस किराए में भी यात्रियों को छूट मिलेगी. यात्रियों की सहूलियतों के मद्देनजर परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है. मालूम हो कि आनंद विहार बस डिपो से रोजाना विभिन्न रुटों की बसें चलती हैं. ऐसे में आनंद विहार बस डिपो पर यात्रियों की भीड़ अधिक हो जाती थी. यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को देखते हुए आनंद विहार से 12 रुटों की जनरथ बसें अब कौशांबी डिपो से चलेगीं.

कौशांबी डिपो से इन रुटों पर चलेंगी बसें
जनरथ बसों की बात की जाए तो आनंद विहार डिपो से केवल 3 रुटों को छोड़कर बाकी सभी रुटों में बलिया, बनारस, बदायूं, फरुखाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़ इन रुटों पर बस सेवा की शुरुआत होगी. वहीं जिन 3 रुटों पर बस नहीं चलेगी वह है महेंद्र नगर नेपाल, पोखरा नेपाल, सुनौली भारत-पाक बॉर्डर. यानी नेपाल के लिए जनरथ बसें आनंद विहार से ही जाएगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सुरक्षा के लिए लगेगें सीसीटीवी कैमरे
इसके लिए डिपो परिसर पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जा चुकी है. साथ ही पथ प्रकाश के लिए एलईडी लाइटें और जनरेटर भी लगाए गए हैं. कौशांबी बस डिपो पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरें भी लगवाए जाएगे. इस संबंध में एआरएम एनके वर्मा ने बताया कि कौशांबी डिपो से बसों के संचालन से दिल्ली में लगने वाले टोल टैक्स से यात्रियों को राहत मिलेगी. किराए आठ से ग्यारह रुपये तक कम हो जाएंगे.


Click Here To Open/Close