बलिया में एक और संक्रमित की मौत, यूपी में कोविड-19 के 6,337 नये मामले

कोरोना संक्रमित कल्‍याण सिंह एसजीपीजीआई से यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी शिफ्ट किए गए

अगले चार दिन तक इलाहाबाद आना-जाना मुश्किल भरा होगा

अगला चार दिन इलाहाबाद आने और जाने के लिहाज से मुश्किलों भरा रहेगा. इस महीने के अंत तक बैंक का भी काम ठप रहेगा. इसलिए बेहतर होगा बैंक का काम दो दिन में निपटा लें.

बेसिक स्कूलों में होगी 14,165 सहायक अध्यापकों की भर्ती

इनमें से चार हजार पदों पर उर्दू विषय के शिक्षकों की भर्ती होगी और बचे हुए 10,165 पद टीईटी पास बीटीसी या समकक्ष डिग्री धारकों के लिए प्रस्तावित हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने इन पदों पर भर्ती का प्रस्ताव 15 नवंबर को ही भेज दिया है.

कौशांबी डिपो से बलिया बलिया के लिए जनरथ बसें

जनरथ बसों की बात की जाए तो आनंद विहार डिपो से केवल 3 रुटों को छोड़कर बाकी सभी रुटों में बलिया, बनारस, बदायूं, फरुखाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़ इन रुटों पर बस सेवा की शुरुआत होगी. वहीं जिन 3 रुटों पर बस नहीं चलेगी वह है महेंद्र नगर नेपाल, पोखरा नेपाल, सुनौली भारत-पाक बॉर्डर. यानी नेपाल के लिए जनरथ बसें आनंद विहार से ही जाएगी.