बलिया से वाराणसी और गोरखपुर जाने के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू

वाराणसी और गोरखपुर जाने के लिए रविवार से वातानुकूलित बस का संचालन शुरू हुआ. सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने पूजन के बाद हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. बलिया से वाराणसी को जाने वाली बस रसड़ा, मऊ, आजमगढ़ के रास्ते जायेगी. जिसका किराया 292 रुपये है.

कौशांबी डिपो से बलिया बलिया के लिए जनरथ बसें

जनरथ बसों की बात की जाए तो आनंद विहार डिपो से केवल 3 रुटों को छोड़कर बाकी सभी रुटों में बलिया, बनारस, बदायूं, फरुखाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़ इन रुटों पर बस सेवा की शुरुआत होगी. वहीं जिन 3 रुटों पर बस नहीं चलेगी वह है महेंद्र नगर नेपाल, पोखरा नेपाल, सुनौली भारत-पाक बॉर्डर. यानी नेपाल के लिए जनरथ बसें आनंद विहार से ही जाएगी.