शब्दभेदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को अपने कार्यक्रम में गाजीपुर सिटी से कोलकाता के लिए शुरू होने वाली सुपरफास्ट्र ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर शुरू हो रही इस ट्रेन का नाम शब्दभेदी एक्सप्रेस होगा. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. हर शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे गाजीपुर सिटी से सीधे वाराणसी कैंट 1.15 बजे पहुंचेगी.

इन्हें भी पढ़ें – 

उसके बाद 1.55 बजे चल कर मुगलसराय 2.45 बजे पहुंचेगी. फिर दस मिनट के ठहराव के बाद सुबह 5.48 बजे गया पहुंचेगी. धनबाद 9.10, आसनसोल 10.09, दुर्गापुर 10.44 बजे और हावड़ा दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी. हावड़ा से इस ट्रेन के गाजीपुर आने का दिन गुरुवार निश्चित है. वह रात 10.45 बजे रवाना होकर 12.09 बजे बर्धवान, 1.00 बजे दुर्गापुर, 1.31 आसनसोल, सुबह 2.50 धनबाद, 5.50 गया, 9.07 मुगलसराय, 10.05 वाराणसी कैंट के बाद दोपहर 12.15 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन आएगी. अप में ट्रेन का नंबर 22323 तथा डाउन में 22324 होगा.

इन्हें भी पढ़ें – प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों से जुटने का आह्वान

shabdbhedi_express

गाजीपुर सिटी से वाराणसी कैंट तक डीजल इंजन और उसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन लगेगा. ट्रेन में कुल 18 बोगियां होंगी. उनमें छह जनरल, छह स्लीपर, थ्री टॉयर एसी तीन, टू टायर एसी की एक बोगी शामिल रहेगी. …और इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास गाजीपुरमें प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम में 51 किलोमीटर लंबे ताड़ीघाट-मऊ रेल मार्ग और उसके लिए गंगा में रेल-सड़क पुल, गाजीपुर-बलिया रेल मार्ग के दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण का शिलान्यास करेंगे. उसके अलावा गाजीपुर घाट स्टेशन परिसर में नवनिर्मित पेरिसेबल कार्गो कांप्लेक्स का लोकार्पण करेंगे. फिर डाक विभाग के बचत तथा बीमा योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले भदौरा ब्लाक के करहिया ग्राम प्रधान शिवशंकर सिंह तथा सैदपुर के नायकडीह की प्रधान कमला का सम्मानित करेंगे और सुकन्या समृद्धि योजना की पांच पात्रों को पासबुक वितरित करेंगे.

One Reply to “शब्दभेदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री”

Comments are closed.