तीन महीने में बन कर तैयार हुआ 105 किलो चांदी की मूर्ति, लगे 90लाख रुपये

105 kg silver statue was made in three months, cost Rs 90 lakh
तीन महीने में बन कर तैयार हुआ 105 किलो चांदी की मूर्ति, लगे 90लाख रुपये

 

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक ज्वेलर्स ने 105 किलो चांदी से गणेशजी की मूर्ति बनाई है.
जिले के खामगांव शहर के कमल जहांगिड़ नामक ज्वेलर्स ने जालना के अनोखा गणेश मंडल के लिए 105 किलो चांदी से गणेशजी की मूर्ति बनाई है. गणेशजी की यह मूर्ति बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देती है.

मूर्ति पर लगे डायमंड, मूर्ति के हाथों में त्रिशूल, कुल्हाड़ी और मोदक भी अपनी खूबसूरती बयान कर रहे हैं, एक हाथ पर लिखा ओम भी आशीर्वाद स्वरूप लग रहा है.

105 kg silver statue was made in three months, cost Rs 90 lakh

इसे बनाने वाले ज्वेलर्स ने बताया की यह मूर्ति बनाने का काम पिछले तीन महीनो से चल रहा था, आज यह मूर्ति बनकर तयार हो गई, 105 किलो चांदी की यह मूर्ति 90 लाख रुपए में बनी है. जालना के अनोखा गणेश मंडल वाले कल 18 सितंबर को इस सुंदर मूर्ति को ले जायेंगे, गणेश उत्सव खत्म होने के बाद मंडल वाले इस मूर्ति की मंदिर में स्थापना करेंगे.

इसी ज्वेलर्स ने इससे पहले एक मूशक अमिताभ बच्चन के लिए बनवाया था जो सिद्धिविनायक मंदिर में अमिताभ बच्चन ने भेंट स्वरूप दिया है, इतना ही नहीं इसी ज्वेलर्स की दुकान से बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर के लिए चार से पांच किलो चांदी की बैट भी बनवाई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’