PM मोदी के बर्थडे पर जिला अस्पताल के मरीजों में बांटे गये फल
रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने अपने साथियों के साथ की पहल
बलिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वां जन्मदिवस रविवार को जनपद के कई भागों में उल्लास पूर्वक मनाया गया.
पुलिस विभाग से अवकाश ग्रहण कर चुके परशुराम सिंह ने अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों में फल आदि का वितरण किया. इस मौके पर उनके साथियों एवं मरीजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की.
करमानपुर निवासी परशुराम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत एवं घर-घर तक पकड़ बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान को गति दिया जाएगा. युवाओं को विशेष रूप से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
साथ ही, ये भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजई बनाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निश्चय युवाओं ने कर लिया है.
-
केके पाठक की रिपोर्ट