बेल्थरारोड: हैंडपंप गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद

उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ में दो पाटीदारों के बीच हैंडपंप गाड़ने को लेकर सोमवार को विवाद हो गया. वहीं बड़े भाई मनोज राजभर के ससुराल वालों ने बेल्थरारोड के उभांव थाना क्षेत्र के कुशहा भाड़ गांव में पहुंचकर सोमवार की देर रात सरोज राजभर व उसके पत्नी बबीता को पिटाई करना शुरू कर दी.

संदवापुर गाँव में पानी की किल्लत, कोई पुरसाहाल नहीं

पंदह ब्लाक अंतर्गत संदवापुर गाँव के 5 माह पूर्व से खराब पड़े हैंडपंप को बार-बार मांग के बावजूद अब तक नहीं बनाया गया, जिससे पेयजल की वर्तमान गर्मी के मौसम में किल्लत झेल रहे ग्रामीणों में संबंधित विभाग की उदासीनता के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

पीने के पानी तक के मोहताज हैं सिकंदरपुर के बाशिंदे

बारिश की कमी के चलते नगर सहित पूरे इलाके में पानी का स्टेटा क्रमशः नीचे खिसकता जा रहा है. हैंडपाइपों के जवाब देते जाने से पानी की किल्लत के चलते लोग त्रस्त हैं. नगर के प्रायः सभी मोहल्लों में यह स्थिति पैदा हो गई है. अकेले मुहल्ला भीखपुरा में स्टेटा नीचे चले जाने से करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के हैंडपाइप ने पानी देना बंद कर दिया है