मंदिर में खड़े होकर दिया भरोसा, तब टूटा अनशन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा परिसर में एनएच 31 से अस्पताल तक लगभग 300 मीटर सड़क पुनर्निर्माण के लिए युवाओं द्वारा 72 घण्टे क्रमिक अनशन व उसके बाद 54 घण्टे बेमियादी अनशन के बाद मंगलवार की शाम चार बजे जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान पहुंचे. श्री पासवान ने तीन दिन के अन्दर निर्माण चालू करवा देने व बहुत जल्द ही निर्माण पूरा करवाने का भरोसा दिया. इसके बाद आन्दोलित युवा सन्तुष्ट हुए.

इसे भी पढ़ें – सोनबरसा में द्वाबा के नौजवानों का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ शुरू

सोनबरसा सीएचसी प्रांगण में मंगलवार को अनशन तुड़वाते जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, एसडीएम, सीओ. फोटो - बलिया लाइव
सोनबरसा सीएचसी प्रांगण में मंगलवार को अनशन तुड़वाते जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, एसडीएम, सीओ. फोटो – बलिया लाइव

इसे भी पढ़ें – अब सीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती की भी मांग

जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, एसडीएम अरविन्द कुमार व क्षेत्राधिकारी त्रयंबकनाथ दुबे ने जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया. अनशन समाप्त होते ही शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली. सुधीर पासवान ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मन्दिर में खड़ा होकर भरोसा दे रहे हूं, मैं भी आपके साथ का हूं. आपकी पीड़ा समझ रहा हूं. इस काम में देर नहीं होगी. जिस पर उत्साहित होकर नौजवान सुधीर पासवान का जयकारा कर उठे.

इसे भी पढ़ें – सीएचसी की व्यवस्था पर डॉ. अमरेंद्र ने जताई नाराजगी

sonbarsa_bairiya
सोनबरसा सीएचसी प्रांगण में अनशन पर बैठे युवकों विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं ने दिया नैतिक समर्थन

इसे भी पढ़ें – सोनबरसा में अनशन पर बैठे नितेश की हालत गंभीर

sonbarsa_bairiya_2

गौरतलब है कि कि युवाओं की  मांगों को जायज ठहराते हुए जहां भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह, अभय शंकर सिंह, कांग्रेस नेता सीबी मिश्र, विनोद सिंह, सपा नेता विनायक मौर्य ने नैतिक समर्थन दिया. वही पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी व पीजी कॉलेज दुबेछपरा के छात्रों ने समर्थन किया. इलाके के नौजवान भी उनके साथ आ गये. 72 घण्टे क्रमिक अनशन के बाद भी जब बात नहीं बनी तो 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती को दुर्गविजय सिंह झलन, नितेश सिंह व निखिल उपाध्याय बेमियादी अनशन पर बैठ गये.

sonbarsa_bairiya_3

इसे भी पढ़ें – सीएचसी सोनबरसा में अनशनकारी अब करेंगे गांधीगीरी

युवाओं को इस बात की उम्मीद थी कि क्षेत्र के सांसद या विधायक आएंगे और वह उनकी मांग पूरी करते हुए अनशन तुड़वा देंगे. लेकिन न वे लोग आये न उनके कोई प्रतिनिधि ही पूछने आया. जिससे आक्रोशित युवा सोमवार को बाइक जुलूस निकाल सांसद व विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुये बैरिया तिराहे पर दोनो का पुतला दहन कर अपने आक्रोश का इजहार किए. सोमवार की रात 12 बजे के बाद अनशन पर बैठे नितेश सिंह की हालत गम्भीर होने पर नायब तहसीलदार व बैरिया थानाध्यक्ष के साथ पहुंची पुलिस फोर्स ने जबरदस्ती नितेश का उठा कर बलिया जिला अस्पताल पहुंचा दिया. जिसकी भनक लगते ही सैकड़ों युवा अनशन स्थल पर जमा हो गए. एक को पुलिस जबरदस्ती ले गई. उसके स्थान पर दो लोग धनन्जय सिंह व शैलेष सिंह अनशन पर बैठ गए.

sonbarsa_bairiya_5

इसे भी पढ़ें – सड़क होगी तब न पहुंचेंगे सीएचसी सोनबरसा

युवा अब आन्दोलन को और आक्रामक करने की तैयारी में थे कि जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंच गए. लम्बी वार्ता के बाद उनके आश्वासन से आन्दोलित युवा सन्तुष्ट हुए, साथ ही चेतावनी भी दिये कि आप आश्वासन पर खरे नहीं उतरे तो हम फिर आन्दोलन पर उतरेंगे ही. जिला पंचायत अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया. इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह, प्रकाश मौर्य, नीरज सिंह, बबलू मिश्र, अरबिन्द सिंह, शक्ति रंजन सिंह आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – अनशन समाप्त कराने के नाम पर मुंह छुऔव्वल