कृष्णानंद राय हत्याकांड: मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी समेत सभी 5 आरोपी बरी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दिल्ली / लखनऊ। साल 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या के मामले में 14 साल बाद सीबीआई कोर्ट का फैसला आया है. कोर्ट ने बसपा विधायक मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया. अंसारी के अलावा उनके भाई और सांसद अफजाल अंसारी,संजीव माहेश्वरी, एजाजुल हक, राकेश पांडेय, रामूमल्लाह, मंसूर अंसारी और मुन्ना बजरंगी शामिल हैं. मुन्ना बजरंगी की पिछले साल जुलाई मेंबागपत जेल में गोली मारकरहत्या कर दी गई थी.
मुख्तार अंसारी के वकील विजय शंकर राय ने बताया दोनों पक्षों से बहस पहले हो चुकी थी. सरकारी वकील कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाए. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी को बरी कर दिया. इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया थाऔर जांच के बादचार्जशीट फाइल की थी.

Delhi: CBI Special Court acquits all accused, including ex-MLA Mukhtar Ansari, and others in a murder case of BJP MLA Krishnanand Rai