युवा प्रतिभा निखारने को दिए टिप्स

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय में युवा जागरूकता सप्ताह

बैरिया(बलिया)। स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवा महोत्सव का आयोजन द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया मे 12 जनवरी चल रहा है. छठवे दिन गुरुवार को युवाओ के लिए कई प्रेरणास्रोत कार्यक्रम चलाए गये. जिसमे युवाओं को व्यसन से दूर रखने की सीख देते हुए चरित्रवान व स्वालम्बी बनाने पर बल बल दिया गया.
कार्यक्रम मे प्रचार्य डा अरविन्द कुमार राय ने स्वयं सेवको व युवाओ में प्रतिभा निखार का टिप्स देते हुए कहा कि युवा देश का मेरूदण्ड होता है. जिस देश का युवा प्रतिभावान होता है, वह देश अपने आप समृद्धि की ओर अग्रसर हो जाता है. युवा देश के भविष्य होते है. युवाओ को स्वामी विवेकानन्द और पूर्व राष्ट्रपति डा पी जे अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व व चरित्र से सीख लेनी चाहिए. अगर युवा पीढ़ी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी सम्भाल ले तो समूचा राष्ट्र चमक जायेगा. कार्यक्रम अधिकारी रूपा केशरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम 19 जनवरी तक संचालित है. अभी विविध कार्यक्रम होने शेष है. प्रवक्ता चन्दन कुमार राय ने भी युवाओ को वखूबी जगाया. कहा कि अगर युवा जाग गये तो सारी समस्या स्वतः समाप्त हो जायेगी. इस मौके पर रामबदन गोड़, मनीष कुमार, शिवेस पाण्डेय,आशुतोष राय, धमेन्द्र सिंह, विद्यानाथ सिंह, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद रहे. संचालन मृत्युन्जय उपाध्याय ने किया.