भाजपा की चुनावी तैयारियों की टोह लेने पहुंचे केशव मौर्य और पंकज सिंह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में पहुंचे डिप्टी सीएम
बापू भवन टाउन हाल में केशव प्रसाद मौर्य, पंकज सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

बलिया। भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ मंडल की लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक गुरुवार को बलिया के टाउन हाल बापू भवन में हुई. इसमे बलिया के अलावा मऊ, आजमगढ़ के सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया. मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखकर सभी सीटों पर विजय की रणनीति बनाई गई.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ मंडल के सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा को विजय दिलानी है. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता मन बना चुके है. इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त किया कि पूर्वांचल के पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति जनजाति के मतदाता भाजपा को वोट देने का मन बना चुके हैं. इस बार लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा के पक्ष में जो आंधी चलेगी उसमें विपक्ष के महागठबंधन के परखचे उड़ जाएंगे. सामने कोई टिक नहीं पाएगा.

कहा कि इस चुनाव में इस बार पार्टी के विधायकों एवं पूर्व विधायकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसके लिए हर स्तर पर बैठकें करने की योजना बना ली गई है. बापू भवन में डिप्टी सीएम व प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह का सांसद भरत सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी, नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल, बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह, सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव, सीयर विधायक धनंजय कन्नौजिया ने बुके भेंटकर स्वागत किया.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक पंकज सिंह का जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, उपाध्यक्ष अनिल कुमार बर्नवाल, दिनेश्वर सिंह, जयप्रकाश साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रपकाश पाठक, संजय मिश्र, पंकज कुमार पाठक आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

स्वागत के दौरान टाउन हाल रोड पर आम आवाजाही बंद कर दी गई थी. टाउन हाल परिसर व आसपास के क्षेत्रों में फोर्स की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी. पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी, विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल, जिलाध्यक्ष विनोद दुबे, राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने स्वागत किया. बैठक के बाद वे हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए.