भौतिकता एवं आध्यात्मिकता दोनों का जीवन में संतुलन अनिवार्य

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर(बलिया)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा से परमात्मा शिव अवतारी संदेश एवं जन जागरण आध्यात्मिक रैली निकाली गई. जिसका शुभारंभ नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन रवींद्र वर्मा एवं भासपा प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. शुभारंभ से पहले एक गोष्ठी हुई. जिसमें इस रैली के प्रति चर्चा हुई. जिसमें सभी अतिथियों ने अपना उद्बोधन व्यक्त किया. इस अवसर पर स्थानीय सेवा केंद्र इंचार्ज बीके कुसुम बहन जी ने बताया कि आज मानव अपने आपको असंतुलित कर दिया है. भौतिकता के प्रति अपने नैतिकता को खोता जा रहा है. मनुष्य अपने आचरण, कर्म, संस्कार इतना दूषित बना लिया है कि आज मानव गलत व्यवहार कर रहा है. जो खुद भी दु:खी रह रहा है और दूसरों को भी दु:ख दे रहा है. इसका मूल कारण है आध्यात्मिक ज्ञान की कमी. भौतिक ज्ञान तो सबके पास है परंतु आध्यात्मिक ज्ञान का अभाव सब में हो गया है. जिसके कारण व्यक्ति को आत्मिक पहचान और परमात्मा को सत पहचान एवं अनुभूति नहीं हो पाती है. व्यक्ति अभिमान में आकर उनके अवगुणों का शिकार बन जाता है. जिससे व्यक्ति का जीवन दुख व अशांति से भर जाता है. अतः भौतिकता एवं आध्यात्मिकता दोनों का जीवन में संतुलन होना अनिवार्य है. इसी संदर्भ को सुनाने हेतु इस रैली का आयोजन किया गया है. रैली तहसील के हर गांव एवं हर कस्बे में भ्रमण कर जन जन में आध्यात्मिक जागरूकता लाएगी.

इस अवसर पर बीके सुरेश, बीके वंदना, बीके लक्ष्मी, पन्नालाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, दयाशंकर मिश्रा, ओम प्रकाश भाई, परमात्मा शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.