नॉन-इंटरलॉक के कारण ये ट्रेन रहेंगी निरस्त, इनके मार्ग परिवर्तन

वाराणसी : परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के लिए दानापुर मंडल के कियूल रेलवे स्टेशन पर नान-इन्टरलॉक कार्य किया जायेगा. इस कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण और कुछ गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किये गये.पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क कार्यालय से यह जानकारी मिली है.

निरस्तीकरण :

1. 18 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक सियालदह से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया दैनिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

2. 19 मार्च से 03 अप्रैल 2020 तक बलिया से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह दैनिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

3. 23 मार्च और 30 मार्च 2020 सोमवार को कोलकाता से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13137 कोलकाता- आजमगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी पूर्णतः निरस्त रहेगी.

4. 24 मार्च और 31 मार्च 2020 मंगलवार को आजमगढ़ से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

5. 20 मार्च और 27 मार्च 2020 शुक्रवार को आसनसोल से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13507 आसनसोल-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

6. 21 मार्च और 28 मार्च 2020 शनिवार को गोरखपुर से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

7.17, 24 और 31 मार्च 2020 मंगलवार को आसनसोल से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

8. 18, 25 मार्च और 01 अप्रैल 2020 बुधवार को गोंडा से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 13510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

9. 19, 26 मार्च और 02 अप्रैल 2020 गुरुवार को भागलपुर से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

10. 17,24, मार्च और 31,मार्च 2020 मंगलवार को जम्मूतवी से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

11. 16 मार्च से 01 अप्रैल 2020 तक टाटा से प्रतिदिन अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

12. 19 मार्च से 04 अप्रैल 2020 तक छपरा से प्रतिदिन अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

13. 17 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक छपरा से प्रतिदिन अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 18191 छपरा – फर्रुखाबाद डेली उत्सर्ग एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

14. 18 मार्च से 03 अप्रैल 2020 तक फर्रुखाबाद बाद से प्रतिदिन अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 18192 फर्रुखाबाद-छपरा डेली उत्सर्ग एक्सप्रेस पूर्णतः निरस्त रहेगी.

मार्गपरिवर्तन (डाईवर्जन) :

1. 18 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग डेली विभूति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल-प्रधानखूंटा-गया- पं दीनदयाल उपाध्याय नगर के रास्ते चलाई जाएगी.

2. 18 मार्च से 01 अप्रैल 2020 तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा डेली विभूति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दीनदयाल उपाध्याय नगर -गया- प्रधानखूंटा – आसनसोल के रास्ते चलाई जाएगी.

Click Here To Open/Close