कोहरे का कहरः कई ट्रेनें की गईं निरस्त

बलिया। ट्रेन संख्या 15111-15112 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी और 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 31 जनवरी तक निरस्त रहेंगी. मौसम के बदले मिजाज और घने कोहरे के चलते एहतियातन यह फैसला किया गया है.

इसके अलावा डाउन 14524 हरिहर नाथ एक्सप्रेस 28 जनवरी और डाउन 14523 हरिहर नाथ एक्सप्रेस 30 जनवरी तक अपने ओरिजनेटिग स्टेशनों से निरस्त रहेगी. अप 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को डाउन 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 30 जनवरी तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

इसी क्रम में अप 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को 29 जनवरी तक दरभंगा से निरस्त रहेगी. डाउन 15212 अमृतसर- दरभंगा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 31 जनवरी तक अमृतसर स्टेशन से निरस्त रहेगी. अप 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 30 जनवरी तक ओरिजनेटिग स्टेशन लखनऊ से निरस्त रहेगी. डाउन 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 31 जनवरी तक ओरिजनेटिग छपरा जं स्टेशन से निरस्त रहेगी.

15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस 31 जनवरी तक मऊ जंक्शन से ही ओरिजनेट होकर चलेगी और 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ जंक्शन पर ही टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी उक्त तिथि में मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसी क्रम में अप 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को 29 जनवरी तक दरभंगा से निरस्त रहेगी. डाउन 15212 अमृतसर- दरभंगा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 31 जनवरी तक अमृतसर स्टेशन से निरस्त रहेगी. अप 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 30 जनवरी तक ओरिजनेटिग स्टेशन लखनऊ से निरस्त रहेगी.

डाउन 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 31 जनवरी तक ओरिजनेटिग छपरा जं स्टेशन से निरस्त रहेगी. 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस 31 जनवरी तक मऊ जंक्शन से ही ओरिजनेट होकर चलेगी और 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ जंक्शन पर ही टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी उक्त तिथि में मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.