गणतंत्र से कोसों दूर है हमारा देश – गोंडवाना पार्टी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार गोंडवाना के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन बलिया से देश में आर्थिक गणतंत्र व आर्थिक न्याय की स्थापना करने की मांग को लेकर रैली निकाली गयी. जो चित्तू पाण्डेय चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचकर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गई.

इस दौरान अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि आजादी, लोकतंत्र व गणतंत्र की सार्थकता तभी है जब हर आदमी को काम मिले, हर आदमी को भर पेट खाना व समुचित इलाज की गारंटी सहित सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति यदि समाज का कोई एक भी व्यक्ति इससे वंचित रहता है तो इस आजादी, लोकतंत्र व गणतंत्र का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है.

कुंवर सिंह पीजी कॉलेज के छात्र संघ के पूर्व महामंत्री रंजीत कुमार निहाल ने कहा कि रोजगार दफ्तर में पंजीकृत समस्त बेरोजगारों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए. एससी कॉलेज के पूर्व पुस्तकालय मंत्री मिथिलेश पासवान ने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि उनकी सरकार आते ही हर वर्ष दो करोड़ रोजगार पैदा किया जायेगा, लेकनि किया कुछ नहीं गया. आईपीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेस मौर्या ने कहा कि रोजगार के अभाव में शिक्षित बेरोजगार नौजवान सम्मानजनक जीवन जीने को तरस रहे है, दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. आईपीएस के प्रदेश सचिव डॉ. अवैस असगर ने कहा कि रोजगार के अधिकार के लिए छात्र नौजवानों को संगठित होकर सड़कों पर उतरने व राष्ट्र व्यापी आन्दोलन छेड़ने की आवश्यकता है.

गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिव गोपाल जी खरवार ने कहा कि देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए, इसके बावजूद हमारा महान देश भारत वास्तविक व सच्चे गणतंत्र से कोसों दूर है. महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया. बैठक में रंजीत कुमार निहाल, अमित शाह, जितेन्द्र कुमार जीतू, मिथिलेश पासवान, ज्योति प्रकाश गोंडवाना, अखिलेश साह, मुलायम गोंड, सुरेश साह, दुर्ग विजय खरवार, अवैस असगर, अग्रेस मौर्या, राजेश गोंड, गुलाब गोंड़, सुरेश साह, दादा अलगू गोंड, बच्चा लाल खरवार, शिवशंकर खरवार, गोपाल खरवार, रामपाल खरवार, बृजेश यादव, भगवान तिवारी, रमाकान्त गोंड, सुचित गोंड, मंजूर अली, रीता देवी, एडवोकेट रामप्यारे सिंह, मनोज साह, एडवाकेट बलवंत यादव ने सम्बोधित किया.