चलाचली की बेला में धनुष यज्ञ मेले में जबरदस्त भीड़ उमड़ने के आसार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। खुशगवार दिन होने के चलते संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में मेला प्रेमियों का अच्छा खासा जमघट रहा. शनिवार के दिन मेला के दुकानदार भी अपनी बिक्री देख काफी खुश रहे. खासकर लकड़ी के सामानों, बक्सा की दुकानों, मिठाई की दुकानों,सौंदर्य प्रसाधन, अचार के लिए नींबू, नर्सरी से फूल पौधे आदि की जमकर खरीदारी हुई.

कल मेला का आखिरी रविवार होने की वजह से मेले के व्यवसायी आज ही से काफी तैयारी में है. यह बताते चलें कि 4 दिसंबर से शुरू यह मेला आगामी 27 दिसंबर को समाप्त होगा. 28 दिसंबर को मेले के बचे खुचे व्यापारियों को यहां से विदा कर दिया जाएगा. मेले में सफाई ,पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था मेला प्रबंधन की रही. जिस दायित्व को मेला प्रबंधन ने बखूबी निभाया. मेला के इस चलाचली की बेला में मेले में उमड़ने वाली भीड़ के बीच में कहीं कोई विवाद न हो जाए, कहीं किसी दुकानदार के साथ किसी तरह की अप्रिय वारदात ना हो, इसके लिए मेला प्रबंधन काफी चौकस है.

क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे विगत 3 दिनों से रोज मेले में औचक निरीक्षण कर थाना मीना बाजार पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. वही मेला सहप्रबंधक संजू गुप्ता के साथ प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता, विवेकानंद पाल, मिथिलेश सिंह, मुन्ना सोनी, मंगल मिश्र, गौतम भारती, राजाराम सहित ग्राम पंचायत के सदस्य वह संभ्रांत नागरिक मेले में बराबर चौकसी बनाए हुए हैं. रविवार को मेले में अत्यधिक भीड़ उमड़ने के आसार हैं. जिसको लेकर मेला प्रबंधन समिति की शाम को एक आवश्यक तैयारी बैठक की गई, जिसमें मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आवश्यक रणनीति बनाई गई.