बेल्थरारोड,बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुशहा भाड़ के समीप मंगलवार की देर शाम साढ़े सात बजे एक बाइक अनियंत्रित हो कर गिरने से बाइक चालक बुरी तरह गम्भीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल किया गया. जहां चिकित्सकों डाक्टर राकेश सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुशहा भाड़ निवासी विनोद कुमार सिंह 47 वर्ष पुत्र स्व० जयनारायण सिंह देवेन्द्र डिग्री कालेज में बाबू के पद पर कार्यरत हैं. बेल्थरारोड से बजार अपने घर जा रहे थे. दो साल से अत्यंत ही खराब सड़क हो जाने के कारण अपने घर के मोड़ पर ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गए जिससे सिर और कान में गंभीर चोट लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने अपने निजी साधन से घायल को गोरखपुर किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)