![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया. नगरा थाना क्षेत्र में 18 अगस्त को चचयां गांव में बर्थ-डे पार्टी के दौरान चली गोली में घायल युवक की मंगलवार की रात मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह पुलिस मृतक के घर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.
ग्राम चचयां निवासी जयनारायण सिंह के घर 18 अगस्त की रात परिवार के बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इसमें जयनरायण का दामाद रसड़ा कोतवाली के मुड़ासन निवासी अरुण सिंह उर्फ सोनू सिंह, मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी अपने मित्र सतीश सिंह उर्फ बबलू के साथ जन्मदिन में शामिल होने के लिए पहुंचा. रात लगभग 10 बजे आसपास किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. तू तू मैं मैं होने लगा. इसी बीच सतीश ने कट्टा से सोनू पर गोली चला दी. गोली सोनू के जंघे के ऊपर लगी तथा वह घायल हो गये. परिजन सोनू को तत्काल इलाज के लिये मऊ लेकर पहुंचे. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर दिया. परिजन उन्हें आजमगढ़ ले गये जहां उपचार के दौरान मंगलवार की रात सोनू की मौत हो गयी. इस मामले मे पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)