बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

सांकेतिक चित्र

बेल्थरारोड. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्तीपार में सोमवार की देर रात करीब 9 बजे इन्वर्टर का तार ठीक करते समय कुंदन गोंड़ (25 वर्ष) नाम के एक युवक की मौत हो गई। अचानक विद्युत आपूर्ति चली गई जिसके बाद खराब विद्युत लाइन ठीक करने के लिए इन्वर्टर के पास कोई तार दांत से काटकर ठीक करने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच पुनः बिजली आ गई और विद्युत की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जिस समय घटना हुई उस समय घर का कोई परिजन मौके पर नहीं था। घटना की जानकारी होने तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। उसे तत्काल सीएचसी सीयर में उपचार हेतु दाखिल करया गया था, किन्तु चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

मृत युवक की शादी बीते 7 फरवरी 2019 मे मालीपुर में सुमन के साथ हुई थी। जिसको मात्र गोद में डेढ़ माह का बच्चा है। उसका रोते-रोते बुरा हाल है। परिजनों ने मृत कुन्दन के शव का अंतिम दाह संस्कार घाघरा नदी के किनारे कर दिया गया।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’