सहतवार,बलिया. कस्बा क्षेत्र के वार्ड न0 9 निवासी एक युवक को चोरी के मोबाइल व एक अदद चाकू के साथ रेलवे क्रासिंग के पास पकड़कर सहतवार पुलिस विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा त्योहार को लेकर सोमवार को पुलिस गश्त करते हुए बीजगोदाम की तरफ जा रही थी . इसी बीच एक युवक पुलिस प्रशासन को अपने तरफ आते देख कर नगर पंचायत के शौचालय में छिप गया . इसको देखते हुए पुलिस ने सन्देह होने पर इन्तजार किया. देर होने पर दरवाजे खोलवाये लगे तब जाकर युवक ने दरवाजा खोला और भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया.
पूछताछ के बाद उसने अपना नाम राजीव कुमार उर्फ गोलू गुप्ता निवासी कस्बा वार्ड नम्बर नौ बताया. तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन और चाकू मिला. पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लेकर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया|
(सहतवार से संवाददाता श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)