बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मोड़ पर सोमवार की देर शाम बाइक एवं टेंपो की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार भीम राजभर (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत को देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. मालूम हो कि भीम राजभर सुखपुरा थाना क्षेत्र के ही शुकुलपुरा गांव का निवासी है. हादसे के वक्त वह अपने घर लौट रहा था.