गंगा नदी के किनारे घाट पर योगा एवं गंगा प्रश्नोत्तरी का किया गया आयोजन

गंगा नदी के किनारे घाट पर योगा एवं गंगा प्रश्नोत्तरी का किया गया आयोजन
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

बलिया. शासन के आदेश तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश सिंह के निर्देशानुसार घाट पर योग एवं गंगा क्वेस्ट कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला अध्यापक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि जनपद बलिया में गंगा नदी के समीपवर्ती माध्यमिक शिक्षा के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के एक्सपोजर विजिट के साथ ही घाट पर योग कार्यक्रम का आयोजन जन जागरूकता के लिए किया गया, जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जयप्रकाश नगर बलिया की छात्राओं ने प्रधानाचार्या श्रीमती किरण सिंह की देखरेख में शिक्षिका श्रीमती शालिनी पांडे, तनु के साथ गंगा नदी के किनारे घाट पर योगा और गंगा नदी संबंधित प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जय प्रकाश इंटर कॉलेज सेवाश्रम बलिया, उत्तर माध्यमिक विद्यालय जवही दियर, सिद्धेश्वर इंटर कॉलेज कोटवा नारायणपुर, सहजानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुर भरौली, भरौली इंटर कॉलेज भरौली, राम सिंहासन इंटर कॉलेज दुबहर, महावीर सिंह इंटर कॉलेज बादिलपुर, पी एन इंटर कॉलेज दुबे छपरा आदि के प्रधानाचार्य ने अपनी देखरेख में समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के साथ गंगा नदी के किनारे घाट पर योगा एवं गंगा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आम जनमानस के जीवन में गंगा नदी महत्त्व, जल की उपयोगिता, जलीय जीवों के प्रति संवेदना, स्वच्छता इत्यादि पर प्रकाश डाला गया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’