नाग पंचमी पर रही कुश्ती की धूम

रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के विभिन्न गांवो में नाग पंचमी पर नाग देवता का पूजन अर्चन किया गया.  इस दौरान अनेक गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर पुरानी परम्पराओ को कायम रखते हुये बच्चों सहित नौजवानों ने कुश्ती के दौरान अपने दाव पेच का नमूना पेश किया.

मिर्जापुर में खेल कूद प्रतियोगिताएं 

विशेष कर बच्चो में विशेष उत्साह देखने को मिला. घर पर सुबह से ही पूजा पाठ की तैयारी में महिलाएं लग गई थी. सर्वप्रथम घर के महिलाओं द्वारा धान का लावा और दूध से नाग देवता का पूजा किया गया. मिर्जापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर विभिन्न प्रकार के खेल कूद की प्रतियोगिता आयोजित किया गया. आयोजक शिव सागर दास ने प्रतियोगिता में अव्वल खिलाड़ियो को पुरस्कार से सम्मानित किया.  इसके अलावा कोटवारी, नागपुर, पकवाइनार, सरायभारती, जाम, अठिलापुरा, सुल्तानीपुर सहित दर्जनों गावों में नागपंचमी के अवसर पर कुश्ती सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’