सिकंदरपुर(बलिया)। बिल्थरारोड मार्ग पर नरला गांव के समीप कमांडर पर किनारे बैठ कर अपने गांव जा रही महिला को ओवरटेक कर रहे बोलेरो ने धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही गिर कर उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई गांव निवासी लालमती देवी (45) पत्नी सीता राम बेल्थरा से कमांडर द्वारा अपने गांव रामपुर कटराई आ रही थी कि नरला गांव के समीप बेल्थरा के तरफ से ही तेज गति से आ रही बोलेरो ने ओवरटेक करने के चक्कर में कमांडर में किनारे बैठी महिला को धक्का दे दिया. जिससे महिला नीचे गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गई. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में उक्त महिला को सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.